Relationship tips hindi |
नमस्कार दोस्तों ! प्यार, मोहब्बत और इश्क से जुड़े टिप्स के हमारे इस आर्टिकल में आपका बेहद स्वागत है, जहां हम आपके लिए आज बहुत ही जरूरी विषय लेकर आए हैं। आपने अक्सर सुना होगा कि यंगस्टर्स की रिलेशनशिप हो या पति पत्नी के बीच प्रेम संबंध, यदि रिश्तों में बारीकियां नहीं बरती जाए तो लापरवाही के कारण रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं। यदि आपके रिलेशनशिप में भी प्रॉब्लम्स आ रही है और आप अपने रिश्ते को खोना नहीं चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए लेकर आए हैं रिश्ते टूटने से बचाने के लिए शानदार उपाय, जिससे आप अपने रिश्ते को कभी नहीं खाएंगे और आपका रिश्ता भी मजबूत होता जाएगा।
1. घर और ऑफिस से छुट्टी लेकर अपने रिश्ते को समय दें (Give time to your relationship) :
कई बार रिश्ते इस वजह से भी टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं क्योंकि उन रिश्तो में प्यार की कमी होने लगती है। समय देना तो हर रिश्ते के लिए जरूरी होता है। यदि आप अपने रिश्ते को टूटने से बचाना और मजबूत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को समय दें। आप अपने घर और ऑफिस से समय निकालकर अपने पार्टनर को अपना समय दें। आप चाहे तो उनके साथ किसी ट्रीप या घूमने वाले रोमांटिक जगह पर जा सकते हैं। इससे आपके रिश्तों में कड़वाहट दूर होगी और पहले जैसा प्यार वापस से आने लगेगा।
2. एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना कभी ना भूलें (Don't forget to respect) :
अक्सर रिश्तों के टूटने का कारण लड़ाई, झगड़ा एवं बदतमीजी होती है। एक रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा जरूरी एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना होता है। हमें सामने वाले के लिए ऐसे किसी भी शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिससे उन्हें व्यक्तिगत रूप से ठेस पहुंचे। प्यार थोड़ा कम हो तो चलेगा, लेकिन सम्मान सबसे ज्यादा जरूरी है। इसका मतलब यह हुआ कि आप किसी भी सिचुएशन से क्यों ना गुजर रहे हैं अपने पार्टनर को हमेशा इज्जत दें। इस तरह आप अपने रिलेशनशिप को टूटने से बचा सकते हैं।
3. लड़ाई के मामले में अपनी लिमिट क्रॉस ना करें (Don't cross your limits in quarreling) :
वैसे तो रिश्तो में अनबन या मनमुटाव होना नॉर्मल बात है लेकिन जब यह हद से ज्यादा होने लगती है तो हमारे रिश्ते पर प्रभाव डालती है। इसलिए कोशिश करें कि अपने पार्टनर के साथ ज्यादा झगड़ा ना हो। एक दूसरे की मत किसी बात को लेकर भिन्न-भिन्न होने पर उस पर तर्क करके दूर करें। लड़ने के मामले में कभी भी अपनी लिमिट क्रॉस ना करें।
4. अपने पार्टनर की बातों पर ध्यान दें (Pay attention to what your partner says) :
अपनी पार्टनर के सभी बातों पर ध्यान दें एवं उनकी बातों को अच्छे से सुनने एवं समझने के बाद ही जवाब दें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप सामने वालों को समझने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। एक दूसरे को जज करने से अच्छा है कि एक दूसरे की बातों को ध्यान से सुना और समझा जाए।
5. अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक फिल्में जरूर देखें (Must watch romantic movies with your partner) :
यदि रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच जाए और आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको छोटी-छोटी कोशिशें तो करनी ही पड़ेगी। अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक फिल्में जरूर देखें। ऐसे मूवीस को देखने से एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ने लगता है और इससे रिश्ते की नींव और भी मजबूत हो जाती है।
6. अपने पार्टनर के लिए पॉजिटिव सोचना शुरू कर दें (Start to think positive for your partner) :
अपने पार्टनर के लिए अपने मन में गलत बातें रहना अक्सर झगड़ों का कारण बनता है। इसलिए आप अपने पार्टनर के लिए पॉजिटिव सोचना शुरु कर दें। यदि आपके पार्टनर से कोई गलती भी हो जाती है तो उसे सकारात्मक रूप से समझें। ऐसा करने से आपके पार्टनर का यकीन आप पर और मजबूत हो जाएगा।
7. कैंडल लाइट डिनर जरूर प्लान करें (Plan candle light dinner) :
दोस्तों ! अपनी लाइफ में हर किसी ने क्वालिटी टाइम बिताया होता है चाहे वह पति पत्नी हो या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड। यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके रिश्ते टूटने के कगार पर हैं, तो आप अपने पार्टनर के लिए कैंडल लाइट डिनर प्लान करें और उन्हें उनके मनपसंद खाने का स्वाद चखाएं। इसके बाद उनके साथ बैठकर अपने दिल की बात करें और आप चाहे तो कुछ पुरानी यादों को भी ऐसे समय में शेयर कर सकते हैं। इससे आपके रिश्ते में काफी सुधार होंगी और वह टूटने से बच जाएंगे।
8. अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करें (Accept your mistakes) :
दोस्तों ! बात जब अपने पार्टनर के साथ की हो तो माफी मांगने या उसे एक्सेप्ट करने से कोई बड़ा या छोटा नहीं हो जाता। बहुत बार ऐसा होता है कि रिश्ते में कुछ गलतफहमी आ जाने से लोग एक-दूसरे को ब्लेम करने लगते हैं। लेकिन ऐसी सिचुएशन में, यदि आपकी गलती है तो उसे एक्सेप्ट कर लें और सामने वाले को भी अपनी स्थिति समझाएं। अपनी गलती होने पर अपने पार्टनर से माफी मांग लें, जिससे रिश्ते में दरार आने से बच सकें।
9. अपने रिश्ते में किसी तीसरे को ना लाएं (Don't involve third person in your relationship) :
अपने पार्टनर और अपने रिश्ते के बीच होने वाले विवाद में किसी भी तीसरे से सलाह ना लें। यदि आपको अपने पार्टनर से कुछ समस्या है तो आप सीधा उनसे बोले और उस समस्या को हल करने की कोशिश करें। अपने रिलेशनशिप को लेकर किसी तीसरे से सलाह लेना आपके लिए बहुत भारी पड़ सकता है।
10. खुद पर हमेशा भरोसा रखें (Believe yourself) :
सबसे पहले आपको खुद पर भरोसा रखना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि जब तक आप खुद पर भरोसा नहीं रखेंगे तब तक किसी और को आप पर यकीन होना संभव नहीं है। इसलिए हमेशा अपने पर भरोसा रखें और अपने रिश्ते को संभालने की कोशिश करें। आपके अंदर आने वाले ऐसे चेंज इसको देख कर आपका पार्टनर भी आप पर भरोसा करेगा और कड़वाहट मिटती जाएगी।
11. भ्रम या शक से दूर रहें (Stay away from confusion and doubt) :
अपने पार्टनर को लेकर कभी भी किसी बुरे शक को अपने मन में ना पालें। इससे अच्छे अच्छे रिश्ते आसानी से टूट सकते हैं। अपने पार्टनर पर भरोसा रखने से ही किसी रिश्ते को अच्छे से चलाया जा सकता है इसलिए एक दूसरे पर भरोसा रखें। अपने पार्टनर पर शक करने के बजाय उनसे बातचीत करके सभी परेशानियों का सलूशन निकालें।
12. अपनी गलतियों को ढूंढें (Search your mistakes) :
कोई भी व्यक्ति चाहे वह मर्द हो या औरत कभी भी बेवजह गुस्सा नहीं करता, हो सकता है वह आपकी बातों से हर्ट हुआ हो या उसे कोई और परेशानी हो। अगर रिश्ते ठीक से नहीं चल रहे हैं, तो आप स्वयं पर भी ध्यान दें। सामने वाले की स्थिति को बिना जाने उसे गलत साबित नहीं करें बल्कि यह जानने की कोशिश करें कि किस स्थिति में सामने वाले ने आपके साथ ऐसा व्यवहार किया। ऐसे में आप अपने इगो को साइड में रख कर अपनी गलतियों को ढूंढें।
13. अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं (Make your relationship strong) :
यदि आपको लगता है कि आपका रिलेशनशिप कमजोर हो रहा है तो इस स्थिति में अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश करें। अपने काम के लिए अपने रिलेशनशिप को इग्नोर ना करके उस पर भी समान रूप से ध्यान दें जिससे आपका रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहे।
14. अपने पार्टनर को गलत ना समझें (Don't understand your partner wrong) :
ऐसा देखा जाता है कि रिलेशनशिप में लोगों के बीच बहुत सारी गलतफहमियां पैदा होने लगती है। ऐसे समय में अक्सर लोग अपने आप को सही और दूसरों को गलत समझने की भूल करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि सारी कमियां और गलतियां सामने वाले की है। लेकिन यह बिल्कुल गलत है क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं कि दोनों का मत एक जैसा ही होगा। इस स्थिति में सामने वाले को गलत ना समझें बल्कि उनकी स्थिति को समझने की कोशिश करें और अपने आप को उसकी जगह पर रख कर देखें। यदि आप ऐसा करते हैं और अपने पार्टनर को समझने लगते हैं तो आपके रिश्ते टूटने से बच सकते हैं।
दोस्तों ! हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में रिश्ते को बचाने के लिए टिप्स आपके लिए बेहद मददगार साबित हुए होंगे। यदि आप इन relationship tips को फॉलो करते हैं तो हम शत प्रतिशत कह सकते हैं कि आप अपने रिलेशनशिप को बचाने में जरूर कामयाब होंगे।