लव मैरिज के लिए फैमिली को कैसे मनाएं? जबरदस्त उपाय
Love marriage ke liye family ko kaise manaye? |
दोस्तों ! आज के समय में लव मैरिज शादी के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है लेकिन प्रॉब्लम तब होती है जब बात अपनी फैमिली को लव मैरिज के लिए मनाने की आती है। इसका कारण यह है कि आज भी कई परिवार या पेरेंट्स ऐसे हैं जो लव मैरिज के लिए तैयार नहीं होते। इसके साथ ही वह लव मैरिज को खुले तौर पर और पूरे मन से नहीं अपनाते हैं।
अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं लेकिन आप को डर है कि आपके फैमिली वाले मानेंगे या नहीं, तो अब आपको इसके लिए जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। यदि आप जानना चाहते हैं How to convince parents for love marriage in Hindi तो अब दिल थाम कर बैठिए क्योंकि हम लव मैरिज के लिए फैमिली को मनाने से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए बहुत ही यूज़फुल रहेगी। लव मैरिज के लिए फैमिली को मनाने के कुछ टिप्स निम्नलिखित हैं -
1. सबसे पहले आपस में बात करें (Talk to each other at first) :
अगर आपको अपने फैमिली को लव मैरिज के लिए मनाना है तो सबसे पहले यह कंफर्म कर ले कि क्या आपका पार्टनर भी शादी करने के लिए राजी है? आपस में अपनी शादी का डिस्कशन करने के बाद की फैमिली को बताएं। कई बार ऐसा होता है कि आप अपने फैमिली वालों को मना लेते हैं लेकिन आपका पार्टनर ही अपनी बात से मुकर जाता है। अगर दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए राजी हैं तभी अपने घर वालों को इस बारे में जानकारी दें।
2. सक्सेसफुल लव स्टोरी का एग्जांपल दें (Give example of successful love stories) :
बहुत लोगों का मानना है कि लव मैरिज के बाद लोग खुश नहीं रहते हैं, इन दकियानूसी बातों को दूर करने के लिए ऐसे लव स्टोरी का एग्जांपल दे जो शादी के बाद बहुत खुश रह रहें हो। अपने परिवार को कई बार समझाने के लिए सक्सेसफुल लव स्टोरी का एग्जांपल देना जरूरी हो जाता है, जिससे कि आपके परिवार वाले आपकी बातों को समझें और उन्हें लगे कि इसमें कोई बुराई नहीं है।
3. गलत कदम उठाने के बजाय मां-बाप से बात करें (Talk to your parents instead of taking wrong step) :
कई बार देखा जाता है कि लड़के लड़कियां लव मैरिज के लिए फैमिली को मना न पाने के कारण कुछ गलत कदम उठा लेते हैं जो बिल्कुल गलत है। अपने मम्मी पापा को अच्छे से अपने रिलेशनशिप के बारे में बताएं और उन्हें समझाने की कोशिश करें कि आप दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और शादी भी करना चाहते हैं। मां बाप को यह डर रहता है कि कहीं मेरे बच्चे भाग कर शादी ना कर लें। यदि आप भागे बिना पहले ही अपने रिलेशनशिप के बारे में अपने माता-पिता से कहते हैं, तो इस कारण हो सकता है वह आपकी शादी के लिए मान जाएं।
4. लव मैरिज के पहले करियर बनाएं (Make career before love marriage) :
लव मैरिज से पहले ध्यान रखें कि सबसे पहले अपने करियर के बारे में सोचना जरूरी होता है। अक्सर ऐसा होता है कि एक अच्छी नौकरी या बिजनेस ना होने पर लड़की के माता-पिता शादी के लिए नहीं मानते हैं लेकिन यदि आपके पास सही नौकरी है या आप अच्छे बिजनेसमैन हैं, तो वह शादी के लिए मना नहीं करते और आपकी खुशी में ही अपनी खुशी समझकर आप दोनों की शादी के मान जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : Kriti Sanon Diet Plan, workout, daily routine, beauty tips in Hindi
5. अपने पार्टनर को परिवार से मिलाएं (Introduce your partner to family) :
शादी की बात करने से पहले एक बार अपने परिवार से अपने पार्टनर को किसी खास मौके या नॉर्मल लंच या डिनर पर मिला दें, जिससे लोग आपस में बात करने में कंफर्टेबल हो जाएं। यदि आपके पार्टनर का व्यवहार आपके परिवार को पसंद आता है तो हो सकता है कि जब आप शादी की बात करें तो शादी के लिए हां कर दें।
6. जल्दबाजी में प्रेशर ना डालें (Don't pressurize) :
शादी को लेकर अपने परिवार से जबरदस्ती ना करें और ना ही जल्दबाजी में उन पर प्रेशर डालें क्योंकि ऐसा करने से हो सकता है आपके परिवार वाले गुस्से में आकर आपका रिश्ता कहीं और पक्का कर दें। सही मूड देखकर आराम से और धैर्य के साथ अपने परिवार वालों को अपने प्यार के बारे में बताएं।
7. अपने परिवार वालों को प्यार से समझाएं (Explain your relationship in lovely way) :
अपने लव के बारे में परिवार को बताते समय थोड़ा धैर्य रखें। आप अपने परिवार वालों के सामने जबरदस्ती नहीं करें बल्कि प्यार से समझाएं कि आप एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं। जबरदस्ती करने पर हो सकता है आपके परिवार वाले गुस्से में आ कर इस रिश्ते से इंकार कर दे। इसलिए थोड़ा धैर्य रखकर प्यार से समझाने में ही भलाई है।
8. सही समय आने पर बात करें (Tell about your love in right time) :
ऐसे समय पर अपने परिवार से बात करें जब उन लोगों का मूड ठीक हो। हो सकता है मूड अच्छा होने के कारण वह आपकी बातों को समझें और हां कह दें। इसलिए सही वक्त देखकर ही अपने लव मैरिज की बात कहें और मना लें अपने परिवार को लव मैरिज के लिए।
9. पहले से ही सपोर्ट करने वाले को तैयार करके रखें (Have a supporter ready in advance) :
अपने लव मैरिज की बात परिवार से करने से पहले ऐसे लोगों का समर्थन लें जो आपके परिवार से इस बारे में अच्छी तरह से बात कर उन्हें समझा सके। जो प्रेम विवाह के विरोधी हैं ऐसे लोगों के सामने अपने प्यार की चर्चा ना करें, बल्कि अपने दोस्तों या समर्थकों को बोलें कि वह आपके परिवार को समझाएं।
10. वक्त रहते अपने प्यार के बारे में बता दें (Tell about your love in time) :
अपनी लव मैरिज की बात वक्त रहते ही कर लें क्योंकि ऐसा ना हो कि आपके परिवार वाले किसी और से आपके रिश्ते की बात तय कर दें और आप को जबरदस्ती अपने नापसंद का लड़का/लड़की से शादी करना पड़े। अपने पार्टनर को भी बोले कि वह अपने फैमिली में बात करें और आप के घर सही समय पर रिश्ता लेकर आएं।
11. आपस में कोर्ट मैरिज कर लें (Get married in Court) :
अगर आप लोग सचमुच एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं और अपने पार्टनर को समझते हैं लेकिन आपके परिवार वालों को यह शादी मंजूर नहीं है तो आपस में कोर्ट मैरिज कर लें। एक बार कोर्ट मैरिज हो जाने से आपके परिवार वाले शादी के लिए मना नहीं कर पाएंगे। हो सकता है ना चाहते हुए भी वे शादी के लिए हां कह दें क्योंकि कानून से बड़ा कुछ नहीं होता। कई बार फैमिली को मनाना मुश्किल हो जाता है, इसलिए कोर्ट मैरिज करना ही लास्ट सल्यूशन बचता है। कोर्ट मैरिज के बाद एक और बात ध्यान रखें कि कोर्ट में इसके कागजातों को संभाल कर और अच्छे से रखें।
12. कोई गलत कदम ना उठाएं (Don't take any wrong decision) :
Love marriage के लिए यदि आप अपने परिवार वालों को न मना पाएं तो जोश में आकर कोई भी गलत कदम ना उठाएं क्योंकि हर किसी की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह पूरी तरह से खुद को खत्म कर लें। आपका एक गलत फैसला आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर सकता है। इसलिए कभी ऐसा काम ना करें जिससे आपके परिवार वालों और आपकी जिंदगी से आपको हाथ धोना पड़े।
दोस्तों ! हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी क्योंकि यहां हमने love marriage ke liye parents ko kaise manaye tips के बारे में सभी जरूरी और यूज़फुल बातें बताई है। यदि आप लव मैरिज करना चाहते हैं और यहां बताए गए बातों का ध्यान रखते हैं तो आप आसानी से अपने परिवार वालों को अपने लव मैरिज के लिए मना लेंगे। ऐसे ही शानदार पोस्ट पाने और रिलेशनशिप टिप्स जानने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए। आप अपनी समस्या भी हमें लिखकर भेज सकते हैं हम उसका जवाब अपने आर्टिकल के माध्यम से जरूर देंगे।
इसे भी पढ़ें : दुर्गापूजा में शानदार दिखने के लिये अपनाएं ये मेकअप टिप्स
इसे भी पढ़ें: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे बरकरार रखें?