लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बरकरार कैसे रखें? नमस्कार दोस्तों ! आपके रिश्ते में मिठास भरने के लिए हम फिर से हाजिर हुए हैं आपके सामने एक नया, चुनिंदा और शानदार विषय लेकर, जिसमें हम लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिससे आप इस रिलेशनशिप को और अधिक मजबूत बना सकते हैं। |
Long Distance Love Care Tips |
दोस्तों ! हर इंसान अपनी ज़िन्दगी में खुशहाली चाहता है जिसके लिए कोई भी व्यक्ति अपने काम और पर्सनल ज़िन्दगी में हर कोशिश करता है जिससे उसे खुशी मिल सके। सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि यह आर्टिकल उन लोगों के लिए खास तौर पर हम लेकर आए हैं, जो लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं और अपने रिश्ते को खोना नहीं चाहते बल्कि उन्हें हमेशा बरकरार रखना चाहते हैं।
हालांकि आज के समय में लोगों को अपने काम की वजह से एक दूसरे से दूर अलग अलग जगहों पर रहना पड़ता है। इसीलिए लोग आजकल Long distance relationship tips के बारे में जानना चाहते हैं ताकि उनके रिश्ते में दरारें न आ सके। दूर रहने के कारण कई लोग अपने दोस्त या पार्टनर के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल सकते हैं जिसके कारण रिश्ते खराब होने की गुंजाइश बढ़ सकती है।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से आपके long distance relationship ko banae rakhne ke tarike के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अपने पार्टनर से दूर रह कर भी अपने रिश्ते को बनाए रख सकते हैं।
1. हर सिचुएशन में अपनी ईमानदारी बनाए रखें (Be honest in every situation) -
किसी भी रिश्ते में एक दूसरे के प्रति ईमानदार होना बहुत जरूरी होता है और लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में तो इसकी ज्यादा जरूरत होती है। आप long distance relationship में अपने पार्टनर के साथ ईमानदारी जरूर दिखाएं। अगर आप अपने पार्टनर से दूर रहते हुए काम का बहाना देकर किसी और के साथ घूमने या पार्टी करने चले जाते हैं तो यह बेईमानी होगी और इस बारे में अगर आपके पार्टनर को बाद में पता चलता है तो यह आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। इसीलिए long distance relationship में रिश्ते को संभालने के लिए ईमानदारी सबसे पहला और जरूरी होता है।
2. अपने काम से जुड़ी बातें जरूर शेयर करें (Must share things related to work) -
यदि आप लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ रह रहे हैं और इसकी वजह आपका काम है तो दिन भर काम के बाद जब आप रात में अपने रिलैक्स होते हैं तो अपने पार्टनर के साथ अपने काम की बातें जरूर शेयर करें, जिससे उन्हें एहसास होगा कि आप अपनी जिंदगी से जुड़े बातें उनसे शेयर करते हैं। इस तरह आपका रिश्ता और भी गहरा और मजबूत होता जाएगा।
3. शक करने के बजाए समझदारी से काम लें (Act wisely instead of doubting) -
किसी भी काम या रिश्ते को निभाने के लिए समझदारी जरूरी है। Long distance relationship में अपने पार्टनर से दूर रहने के कारण उन पर आप बिल्कुल शक ना करें। अगर आप अपने पार्टनर से दूर रह रहे हैं तो खुद को और अपने पार्टनर को भी थोड़ा पर्सनल समय दें ना कि हर वक्त उनसे फोन, वीडियो कॉलिंग के जरिए उन पर नजर रखें। अगर आप हमेशा अपने पार्टनर से बात करते रहते हैं या चिपके रहते हैं तो उन्हें यह एक बंद पिंजरे की तरह एहसास कर सकता है इसीलिए समझदारी दिखाते हुए उन पर भरोसा करें और एक दूसरे से बात करने के साथ कुछ पर्सनल मनोरंजन उठाने का मौका जरूर दें।
4. फोन पर रोमांटिक बातें जरूर करें (Must be romantic in phone) -
हर रिश्ते को निभाने के लिए एक दूसरे से बात करते रहना और एक दूसरे के सामने अपने बातों को रखना उस रिश्ते में प्यार और मजबूती बढ़ता है इसीलिए अगर आप long distance relationship में भी रह रहे हैं तो भी हर रोज अपने पार्टनर से थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन बात जरूर करनी चाहिए। आप अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें जरूर करें। अपनी ज़िन्दगी में हो रही बातों के बारे में बताएं जिससे उन्हें इस बात को एहसास होगा कि दूर रहने के बावजूद आपकी ज़िन्दगी में पहले की तरह अब भी उतनी ही एहमियत है।
5. सोशल मीडिया पर पार्टनर से कनेक्टेड रहें (Stay connected with partner on social media) -
लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में यह मायने रखता है कि आप अपने पार्टनर के सोशल मीडिया अकाउंट में कनेक्टेड रहें, चाहे वह Facebook हो या Instagram, Twitter। आप रोज अपने पार्टनर को Good Morning या Good night जैसे मैसेज कर के उन्हें इस बात का एहसास करा सकते हैं कि आप हमेशा उनके बारे में सोचते और उन्हें याद करते हैं। आप अपने साथी को अपनी तस्वीर, मैसेज, वीडियो भेजने के साथ अपनी ज़िन्दगी में हो रही बातों के बारे में बताएं जिससे उन्हें इस बात को एहसास होगा कि दूर रहने के बावजूद आपकी ज़िन्दगी में पहले की तरह अब भी उतनी ही एहमियत है।
6. समय मिलने पर साथ में रोमांटिक काम करें (Do romantic work together after meeting) -
long distance relationship में रहते हुए अपने काम के दौरान आप अपने पार्टनर को ज्यादा वक्त नहीं दे सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी बातें या काम होते हैं जिसकी मदद से आप एक दूसरे से दूर रहने के बावजूद भी एक दूसरे के पास होने का एहसास करते हैं। अपने काम से टाइम मिलने के बाद आप दोनों कुछ रोमांटिक कर सकते हैं जैसे कि कैंडल लाइट डिनर करना। आप अपने पार्टनर या साथी के साथ खाली समय में कोई भी ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से आज long distance में रहने पर भी कोई एक दूसरे से ज्यादा दूर नहीं होता है। आप अपने साथी के साथ कोई फिल्म या ऑनलाइन शो देखिए। आप मिलकर एक दूसरे के लिए ऑनलाइन सामान और तोहफे खरीदिए, जिससे एक दूसरे की पसंद के बारे में भी आपको ज्यादा जानने का मौका मिलेगा।
7. एक दूसरे से मिलने पर कहीं घूमने का प्लान जरूर करें (Make a plan to go somewhere after long meeting) -
Long distance relationship में एक दूसरे को सरप्राईज देते रहें। इसके लिए आप महीनों के बीच में कभी कभी अपने साथी से मिलने जरूर जाएं। कहा जाता है कि अपने प्यार से की गई छोटी मुलाकात भी मीलों की दूरी को कम कर देती है इसीलिए जब भी समय मिले तो आप अपने साथी के साथ कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाएं और किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जरूर जाएं। अपने पार्टनर से मिलने पर एक दूसरे के साथ कहीं घूमने जाएं, बैठ कर बातें करें। हालांकि ये सारी चीजें बाकी दूसरे जोड़ियों के लिए छोटी बातें होती हैं लेकिन जो लोग long distance relationship में रहते हैं, उनके लिए अपने पार्टनर से मिलना ही बहुत बड़ी बात होती है और मिलने के बाद एक दूसरे के साथ घूमने, बातें करना तो बहुत खास होता है। यही सारी बातें हैं जो आपको अपने पार्टनर से दूर रहने के बाद भी उनकी याद दिलाएगा और एक दूसरे के लिए प्यार भी बढ़ाएगा।
8. अपने रिलेशनशिप की लिमिटेशन जरूर बनाएं (Make limitations in relationship) -
ज्यादातर Relationship Specialist किसी भी रिश्ते में limitations बनाने की सलाह देते हैं। इसलिए यह बात long distance relationship वालों पर भी लागू होती है। कुछ Relationship Specialist का मानना है कि long distance relationship में रहने वाले लोगों को हमेशा एक दूसरे से जुड़ी कुछ बातों पर पहले ही ही स्वीकार करना पड़ता है। कई बार देखा गया है कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर झूठ बोलते हैं तो यह आपके रिश्ते को बिगाड़ सकती है इसीलिए जिन बातों पर आपके और आपके पार्टनर की स्वीकृति ना हो तो कोशिश करें की आप वह काम ना करें या फिर उसके बारे ने अपने पार्टनर से आराम से बैठ कर बातें करें।
9. क्वालिटी टाइम बताएं (Spend time together) -
ये बात तो हर कोई जानता है कि किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए एक दूसरे के साथ समय बिताना कितना जरूरी होता है। हालांकि long distance relationship में ज्यादा समय अपने पार्टनर के साथ नहीं बिता सकते लेकिन फिर भी अपने रोजाना के काम के साथ कुछ समय अपने पार्टनर के लिए जरूर निकालें। अपने हर रोज के दिनचर्या को सभी अच्छे तरीके से जानते हैं, इसीलिए आपको केवल इसे एक नियमित तरीके से संभालना है ताकि आप रोज अपने पार्टनर से बात करने का अच्छा समय निकाल सकें। प्रतिदिन अपने पार्टनर से बात करने पर उन्हें आप पर भरोसा रहेगा कि आप long distance में रहने के बावजूद अपनी ज़िन्दगी में उन्हें काफी जरूरी समझते हैं और इसका असर आपके long distance relationship को बरकरार रखेगा।
10. आपके लिए किसी के किए गए प्रपोजल की बात बिल्कुल ना छुपाएं (Don't hide anything about someone's proposal for you) -
दोस्तों ! अक्सर ऐसा होता है कि लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जब लोग अपने पार्टनर से दूर रहते हैं तो कोई और आपको प्रपोज कर देता है। यदि आप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं तो आप उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दें। यदि आप ऐसा करते हैं तब इस बारे में आप अपने पार्टनर को जरूर बताएं। इससे जुड़ी कोई भी बात उनसे छुपाए नहीं क्योंकि बाद में हो सकता है किसी तरह उन्हें इस बात का पता चले तो उनके दिल को काफी ठेस पहुंचेगी। अपनी सारी बातों को अपने पार्टनर के साथ शेयर करके आप अपने रिलेशनशिप को बचाए रख सकते हैं।
तो दोस्तों देखा आपने कि लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बचाए रखने का तरीका कितना आसान है, बस इन फुलप्रूफ उपायों को अपनाकर आप आसानी से अपने लोंग लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बरकरार रख सकते हैं और वह भी बिना किसी झगड़े और परेशानी के। आप अपने रिश्ते में हमेशा ईमानदारी बनाए रखें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी क्योंकि यहां हमने लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बरकरार रखने के टिप्स (long distance relationship ko barkarar rakhne ke liye kya karein) के बारे में बताया है, जो वाकई में काफी कारगर साबित होगा। यदि आप किसी और विषय पर रिलेशनशिप टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए। हम आपके हर सवालों का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं।