Diwali decoration ideas 2021 : दोस्तों ! इन दिनों दीवाली की तैयारियां खूब जोरों शोरों से कर चल रही है। ऐसे में लोग अपने आशियाने को सजाने के लिए कई बेहतरीन diwali decoration items की तलाश में हैं, लेकिन हर बार नई चीजें खरीदना अक्सर आपके बजट को बिगाड़ देता है। ऐसी स्थिति में यदि आप इस दिवाली ज्यादा खर्च ना करके अपने घर को नए लुक में सजाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे शानदार और बेस्ट दिवाली डेकोरेशन आइडियाज (Diwali decoration ideas)।
|
Diwali decoration idea hindi |
दिवाली पर सभी लोग यह चाहते हैं कि उनका घर सबसे खूबसूरत, क्लासी और यूनिक लगे। इंटीरियर डिजाइनर के कई बेहतरीन आइडियाज दिवाली पर अपने आशियाने को सजाने में (ideas for Diwali decoration 2021) बेहद मदद कर सकते हैं। इससे आपके घर की सजावट आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी तथा आपके घर का मेकओवर भी हो जाएगा। आइए जानते हैं क्या है Tips and ideas for Diwali decoration 2021 :
1. एरोमेटिक कैंडल्स (Aromatic Candles)
- दिवाली पर कैंडल्स न लगाएं तो दिवाली कैसी, क्योंकि दिवाली रोशनी का त्यौहार होता है और ऐसे में कैंडल्स की खूब डिमांड होती है।
- यह आपको आसानी से बाजारों में मिल जाएगा। इसे जलाने पर आपका कमरा मीठी सुगंध की तरह महक उठेगा।
- ऐसे कई लोग हैं जो अपने घरों पर लक्ष्मी मां की पूजा करते हैं। इस वक्त आप इस प्रकार की मोमबत्तियों का प्रयोग कर सकते हैं।
- एरोमेटिक कैंडल्स के प्रयोग से आपके घर का वातावरण शुद्ध हो जाएगा।
2. वॉल डेकोरेशन (Wall decoration)
- इस दिवाली आप यदि अपने घर को बेहद आकर्षक लुक देना चाहते हैं तो अपने घर के वॉल यानी कि दीवारों को पेंट करवा लें। इससे आपके घर का लुक बदल जाएगा।
- यदि आप चाहें तो खुद से ही वॉल डेकोरेशन के सामान लाकर दीवारों को डेकोरेट कर सकते हैं।
- वॉल डेकोरेशन के सामानों में आप 3D वॉलपेपर, फोटो फ्रेम, वॉल हैंगिंग सिलिकॉन फ्लावर वास, मूर्तियां, आर्टिफिशियल फ्लावर शादी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. मिट्टी के डिजाइनदार दीये (Earthen lamps)
- दिवाली का असल मतलब मिट्टी के दीयों की रोशनी से घर को सजाना होता है।
- इस दिवाली आप इको फ्रेंडली दिवाली मना सकते हैं जिसमें आपकी बिजली भी बचेगी तथा मिट्टी के दीपक भी जलेंगे।
- आप चाहे तो बिना चाइनीस लाइट का इस्तेमाल किए स्वदेशी और डिजाइनदार दीयों का इस्तेमाल कर अपने पूरे घर को एक अलग लुक दे सकते हैं।
- दीयों से सजा हुआ लुक आपके घर को काफी ट्रेडिशनल बनाता है और घर को खूबसूरती प्रदान करता है।
4. डेकोरेशन लाइट्स (Decoration lights)
- दिवाली के समय में रंग-बिरंगे तथा साज सजावट के लिए लाइट्स की मांग रहती हैं।
- यदि आप दीयों के साथ साथ लाइट्स भी लगाना चाहते हैं तो अपने घर की बालकनी या वॉल पर कांच के बोतल में रंग-बिरंगे लाइट्स को रखकर आप इसे लटका भी सकते हैं, जो आपके घर को बाहर से भी काफी आकर्षक दिखाएगा।
- आप घर के छत पर लाइट्स लगाना ना भूलें। आप लाइट्स को बाहर सड़क की तरफ लटका कर सजा भी सकते हैं ।
5. होम डेकोरेटिव आइटम्स (Home decorative items)
- यदि आप घर के लोग को चेंज करना चाहते हैं तो इसकी सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। जैसे सोफे और उस पर रखे तकिए के कवर को एक नया लुक देकर देखें।
- इसके अलावा आप सोफे, टीवी, फ्रिज आदि की सेटिंग को चेंज कर सकते हैं।
- वाइटवॉश करवाने के बजाय अपने डायनिंग रूम की एक वॉल पर कोई अच्छा सा वॉलपेपर लगा सकते हैं।
- किसी खूबसूरत डिजाइन के मिरर या सेंटरपीस से भी आप अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं।
- यदि आपके घर पर कोई पुराना बेडशीट या तकिए का कवर है तथा छोटे-छोटे बच्चे भी हैं तो आप उस बेडशीट पर कंट्रास्ट कलर के रंग से बच्चों के हाथ से फैब्रिक कलर की छाप लगवा सकते हैं, जो घर को काफी यूनिक लुक देगा।
इसे भी पढ़ें : 25+ Festival saree ideas hindi | Durgapuja saree ideas outfit 2021
6. फ्लावर वास (flower vase)
- यदि आपके घर में बड़ी जगह नहीं है तो आप किसी छोटी सी जगह पर क्रिस्टल फ्लावर वाश सजा सकते हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं।
- यह काफी स्टाइलिश लुक देते हैं तथा आपके मन को भी सुकून पहुंचाते हैं।
- आप चाहे तो आप अपनी इच्छा अनुसार इसमें असली, नकली या प्लास्टिक के फूल भी लगा सकते हैं।
- इसके अलावा बाजार में दीवाली के मौके पर एक से बढ़कर एक सिलिकॉन फ्लावर वास स्टीकर्स भी आते हैं, जिसकी मदद से आप अपने दीवारों को एक शानदार लुक दे सकते हैं।
7. फ्लोटिंग कैंडल्स (Floating candles)
- एक कटोरे में पानी ले लें तथा सेंटर टेबल पर उसे रख दें।
- पानी में कैंडल को तैरने दें तथा पानी में गुलाब तथा कमल की पंखुड़ियां डाल दें।
- ऐसा करने से यह देखने में बहुत आकर्षक लगता है।
8. स्टाइलिश और ट्रेडिशनल पर्दे (Stylish and traditional Curtains)
- Diwali decoration ideas में एक और चीज घर को काफी अच्छा लुक देती है जिसमें घर के पर्दे शामिल हैं।
- पुराने पर्दों को धोकर किसी पुरानी साड़ी के बॉर्डर वाले स्कोर पर्दे के बीच में लगा दें।
- इसके अलावा आप चाहे तो साड़ी या बाजार से खरीदे हुए कपड़े से स्टाइलिश और ट्रेडिशनल पर्दे को सिलाई कर उसे घर पर खिड़कियों या दरवाजे के पास सजा सकते हैं।
9. दिवाली तोरण (Diwali Toran)
- दिवाली के समय सभी लोग मां लक्ष्मी तथा गणेश जी की पूजा आराधना करते हैं और अपने घर को खूब सजाते हैं।
- आप अपने घर के प्रवेश द्वार पर तथा पूजा के कमरे में घर पर बनें रंग-बिरंगे तोरण लगा सकते हैं।
- यह आपके घर में पूजा के लिए आने वाले मेहमानों को अट्रैक्ट करेगा और घर के लुक को भी काफी यूनिक बनाएगा।
10. रंगोली (Rangoli)
- यदि आपके घर पर कलर नहीं है परंतु आपको रंगोली बनाना है तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
- सभी के घर में आटा, हल्दी, महावर तथा होली के रंग, गुलाल या फिर कश्मीरी लाल मिर्च मौजूद होते ही हैं।
- चॉक के चूरे में ये चीजें मिलाकर रंगोली तैयार कर लें। अब आप जिस तरह चाहें उस तरह इन चीजों को खुद के बनाए हुए रंगोली में भर दें।
- इस दिवाली डेकोरेशन आइडिया से आपकी रंगोली बनकर तैयार हो जाएगी और एक अलग लुक देगी।
इसे भी पढ़ें : दुर्गापूजा में शानदार दिखने के लिये अपनाएं ये मेकअप टिप्स | 9+ Durgapuja Make up look in hindi
11. फ्लोर लैंप (Floor lamp)
- दीपावली में घर को सजाने के लिए फ्लोर लैंप भी एक अच्छा ऑप्शन होता है। आप चाहे तो इसे ऑनलाइन खरीदें या मार्केट से भी खरीद सकते हैं।
- यह देखने में काफी खूबसूरत एवं स्टाइलिश होते हैं।
- फ्लोर लैंप घर पर लगाने से यह एक अलग ही लुक देते हैं।
- यह साइज में थोड़े बड़े होते हैं। इसलिए इनको किसी ऐसे कोने में लगाना चाहिए जहां जगह अधिक हो।
- यदि आपके घर पर फ्लोर लैंप लगाने की जगह के पास कोई छोटी टेबल रखी हो तो आप उस पर भी छोटे-छोटे लैंप लगा सकते हैं। ऐसा करने से यह घर को एक अलग लुक देता है।
12. पॉटपौरी (Potpourri)
- दिवाली के समय आप अपने घर पर पॉटपौरी के छोटे-छोटे कटोरे रख सकते हैं।
- इसकी सुगंध आपके मूड को अच्छा बनाने का काम करेगी ताकि आपका त्योहार काफी अच्छा बीते।
- आप इन्हें आसानी से बाजारों में खरीद सकते हैं या फिर इसे घर पर भी बना सकते हैं।
13. वॉल मिरर डेकोरेशन (Wall mirror decoration)
- आप अपने घर को लाइट्स के अलावा अलग-अलग तरह के वॉल मिरर से भी सजा सकते हैं।
- दिवाली के मौके पर यह आपको किसी भी दुकान में आसानी से मिल जाएगा।
- वॉल मिरर के चारों तरफ आप वेरी लाइट्स या फिर गोल आकार के बड़े बल्ब भी लगा सकते हैं।
14. चॉकलेट ट्री (Chocolate Tree)
- दिवाली डेकोरेशन में चॉकलेट ट्री आपके कमरे को अलग ही लुक देता है।
- इसके लिए एक मिट्टी का गमला लें तथा उसमें एक सीधी शाखा को लगा दें।
- शाखा में आप रंग-बिरंगे पेपर से चॉकलेट या कैंडी को लपेट कर लटका दें तथा अपने डाइनिंग रूम के बीच में इसे रख दें।
- ऐसा करने से यह डेकोरेशन आपके घर में आए मेहमानों को काफी आकर्षित करेगा।
15. कांच में मोमबत्ती (Glass candles)
- दिवाली के समय प्रत्येक घर में कंदील लगाए जाते हैं।
- इस दिवाली आप अपने घर में कांच के कंदील लगाकर उसे सजा सकते हैं।
- कांच के बोतल को विभिन्न रंगों से मिलाकर कलर करें तथा इसके अंदर कैंडल्स या एलइडी लाइट्स जला दें तथा इसे अपने घर पर कहीं लटका दें।
- यह देखने में काफी सुंदर लगता है।
इसे भी पढ़ें : धूल मिट्टी या डस्ट से होने वाली एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
16. रंगीन कागज (Colored Papers)
- आजकल बाजारों में कई तरह के रंग बिरंगे रिबन और कलरफुल पेपर्स मिलते हैं।
- इस रिबन से बच्चे टीचर्स डे के अवसर पर अपने क्लासरूम को सजाते हैं लेकिन यदि आप दिवाली के मौके पर इससे घर को एक अलग लुक देना चाहें तो आप इसका इस्तेमाल जरूर करें।
- दो से तीन कलरफुल पेपर्स या रिबन को मिलाकर आप कई तरह के होम डेकोरेशन के लिए डिजाइन तैयार कर सकते हैं।
- इसी रिबन से आप अपने घर को सजाएं तथा यह सजावट आप अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर करें, जिसके खुशियां चार गुनी बढ़ जाएगी।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों ! हम आशा करते हैं कि दिवाली होम डेकोरेशन के बारे में हमने आपको यहां जितने भी आइडियाज बताए हैं, वह आपके आशियाने को काफी ट्रेंडी लुक देने वाला है। यहां बताए गए दिवाली डेकोरेशन आईडियाज इंटीरियर डिजाइनर और एक्सपर्ट द्वारा बताए गए हैं। इसके अलावा यहां कम बजट में दिवाली डेकोरेशन से संबंधित सभी जानकारियां काफी बारीकी तरीके से भी बताई गई है, जो आपके लिए बेहद मददगार साबित होगी। दीपावली होम डेकोरेशन से संबंधित यह जानकारी पढ़ने के बाद आपको यह पोस्ट कैसी लगी, यह हमें कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर बताएं ताकि आपके साथ हम और भी नए-नए आइडियाज शेयर कर सकें।