महिलाओं और पुरुषों के लिए जरूरी Dark circles gharelu upchar, डार्क सर्कल हटाने के उपाय, कारण और लक्षण
Dark Circles home treatment in hindi |
अपने चेहरे का बहुत अधिक ध्यान रखने के बावजूद भी कई बार आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circles in hindi) दिखने लगते हैं। यदि आते जाते लोग आपके डार्क सर्कल्स के बारे में बातें करने लगे हैं तो जाहिर सी बात है बुरा तो लगेगा ही। परंतु आप समझ नहीं पा रहे कि इन काले घेरे (डार्क सर्कल्स) के क्या कारण हैं और डाक सर्कल के घरेलू उपाय क्या है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनसे आप अपने डार्क सर्कल्स को तुरंत कुछ ही दिनों में हटा सकते हैं और फिर से अपने सुंदर चेहरे को पा सकते हैं।
1. डार्क सर्कल क्या है? (Dark Circles kya hai in Hindi)
डार्क सर्कल्स का मतलब है कि हमारे आंखों के आसपास की मांसपेशियां कमजोर होने लगी है और चेहरा धब्बा धब्बा सा दिखाई देने लगा है। आंखों के नीचे काले घेरे (डाक सर्कल) हमें होने वाली आंखों से रिलेटेड बीमारियों के संकेत देते हैं।
2. डार्क सर्कल के लक्षण क्या हैं? (What are the symptoms Of Dark Circles in Hindi)
- वैरिकाज़ नसों के कमजोर होने से के कारण आंखों के आसपास के भाग में डार्क सर्कल पड़ना बहुत ही स्वाभाविक लक्षण है।
- आमतौर पर यह एक अनुवांशिक प्रतिक्रिया है।
- त्वचा के करीब नसों के पास जब रक्त संचारित होता है तो नीले धब्बे छोड़ जाता है।
- व्यक्ति के त्वचा में पारदर्शी और अनुवांशिक गुण प्रबल होते हैं, जिससे डार्क सर्कल्स काले गहरे दिखाई देते हैं।
3. डार्क सर्कल होने के कारण (Reasons for Dark Circles in Hindi)
- आजकल सभी लोग डार्क सर्कल से परेशान रहते हैं। आज की इतनी अव्यवस्थित जिंदगी में डाक सर्कल होना बहुत ही आम बात है। डार्क सर्कल के कारण कई तरह के हो सकते हैं -
- दिन भर टेलीविजन और मोबाइल फोन पर बहुत ज्यादा फोकस रखना डार्क सर्कल का महत्वपूर्ण कारण है।
- लोग अपने कामों में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि पूरी तरह नींद लेना भी भूल जाते हैं। ऐसी सिचुएशन में डार्क सर्कल जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है।
- लड़कियां बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करती हैं। मेकअप प्रोडक्ट में कई केमिकल पाए जाते हैं, जिनसे हमारी त्वचा को नुकसान होता है। इससे एलर्जी और डार्क सर्कल हो सकते हैं।
- हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाने पर हमारे ब्लड सरकुलेशन सही तरीके से नहीं हो पाता है। इससे भी कभी कभी आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या दिखाई देती है।
- धूप में रहने से पराबैगनी किरणें हमारे चेहरे को नुकसान पहुंचाती है। इससे कभी-कभी चेहरे का साँवला होना और आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : बारिश के मौसम में बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा ऐसे करें उपचार
4. डार्क सर्कल हटाने के 10 रामबाण उपाय (Dark Circles home treatment in hindi)
7 dino mei aankhon ka kalapan dur karen |
डार्क सर्कल्स की समस्या से यदि आप छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके अंतर्गत आप dark circles kaise hataye यानी काले घेरे हटाने के तरीक़े के बारे में जान सकते हैं। Dark sarkal ke Gharelu Upchar निम्नलिखित है -
1. टमाटर से दूर करें डार्क सर्कल्स
- टमाटर में पोटैशियम, विटामिन सी और लाइकोपिन काफी मात्रा में उपस्थित होता है।
- डार्क सर्कल को दूर करने के लिए टमाटर और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाए रहने दें। उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में इसका नतीजा आपको दिखने लगेगा।
2. बादाम के तेल से करें काले घेरों का इलाज
- बादाम के तेल में मुख्य रूप से ओमेगा-6 फैटी एसिड्स पाया जाता है।
- आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर करने के लिए बादाम के तेल की कुछ बूंदों से आंखों के नीचे मालिश करें।
- इससे आंखों को आराम मिलेगा और नींद भी अच्छी आएगी और धीरे-धीरे काले घेरे कम होते जाएंगे।
3. सेब के सिरके से करें डाक सर्कल को खत्म
- सेब के सिरके में भरपुर मात्रा में पेक्टिन (Pectin) उपस्थित रहता है।
- रुई में थोड़ा सा सेब का सिरका लें और आंखों के नीचे लगा लें और इसे सूखने दें।
- पूरे दिन में दो बार ऐसा करें। इससे जल्दी काले घेरों से आपको छुटकारा मिल जाएगा।
4. घृतकुमारी के इस्तेमाल से जल्द ही जाएंगे डार्क सर्कल्स
- घृतकुमारी में विटामिन ए, सी ,ई भरपूर रूप से मौजूद होता है।
- ताजे घृतकुमारी के पल्प को आंखों के नीचे लगाएं और उसे थोड़ी देर तक सूखने दें।
- इसके इस्तेमाल से कुछ दिनों में ही आपके डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी।
5. खीरे से दूर करें काले घेरों की समस्या
- खीरे में अधिक मात्रा में विटामिन के (Vitamin K), मैग्नीशियम, और सिलिका पाया जाता है।
- खीरे के टुकड़े लेकर इन्हें आंखों पर 15 मिनट तक रखें।
- खीरे के इस्तेमाल से आपके डार्क सर्कल जल्द ही कम होने लगेंगे।
6. पुदीने का रस देगा काले घेरों से छुटकारा
- पुदीने में प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट, विटामिन-ए, अधिक मात्रा मैं उपस्थित रहते हैं ।
- पुदीने की पत्तियों का रस बना लें और उसमें पानी मिलाकर आंखों के निचले भाग में लगाएं ।
- इसे कुछ वक्त तक सूखने दें इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
- प्रतिदिन रात में इसके इस्तेमाल से जल्दी आपके आंखों के काले घेरे दूर हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : एसिडिटी की तकलीफ से झट से छुटकारा पाने का घरेलू इलाज
7. दही के मदद से दूर करें डार्क सर्कल्स
- दही में कैल्शियम, विटामिन बी-2 , और मैग्नीशियम अधिक मात्रा में उपस्थित होता है।
- कुछ मात्रा दही की ले और उसमें हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें। इससे जल्दी आपके डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी।
8. दूध करेगा डार्क सर्कल्स को दूर
- दूध में प्रोटीन, कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन बी-२ अधिक मात्रा में उपस्थित होता है।
- रूई को दूध में डूबा कर कुछ समय के लिए रखें। इसके बाद इस रुई को डार्क सर्कल्स वाले जगह पर कुछ समय के लिए रखें।
- रात में ऐसा दो बार करने से आपकी आंखों के आस पास का कालापन जल्द ही जाने लगेगा।
9. संतरे का रस देगा डार्क सर्कल्स से छुटकारा
- संतरे में केवल vitamin A और vitamin C ही नहीं होती बल्कि इसमें मैग्नीशियम और फास्फोरस के साथ-साथ कैल्शियम भी पाया जाता है।
- संतरे का रस लें और आंखों के आसपास के जगह पर लगा लें। कुछ समय तक इसे सूखने दें इसके बाद इसे दूध से धो लें।
- इस उपाय से डाक सर्कल से चंद दिनों में छुटकारा मिल जाएगा।
10. आलू डार्क सर्कल दूर करने के लिए है फायदेमंद
- आलू में प्रोटीन, आयरन, विटामिन बी 6, विटामिन सी, आदि अधिक मात्रा में पाए जाते हैं।
- आलू के दो टुकड़े 20 मिनट के लिए आंखों पर रखें।
- लगातार इसके इस्तेमाल से सप्ताह भर में आपको परिणाम मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : पेट दर्द का देशी उपचार, कारण और लक्षण
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारी पोस्ट how to remove dark circles के अंतर्गत दी जाने वाली संपूर्ण जानकारी के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। यहां हमने dark circle remedy at home के बारे में बताया है। आप घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर डाक सर्कल यानी आंखों के नीचे काले घेरों से छुटकारा पा सकते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer)
यहां dark circles home treatment in hindi से संबंधित सभी जानकारियां यहां शैक्षणिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दी गई है। Dark Circles से संबंधित गंभीर समस्या होने पर स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह अवश्य लें। हम इस जानकारी के लिए किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी का दावा नहीं करते हैं। यह केवल पाठकों को जानकारी देने के लिए है जो केवल घर में इस्तेमाल किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : डायरिया का लक्षण, कारण, 10 घरेलू उपाय और असरदार दवाइयां