थायराइड क्या होता है? (What is thyroid in hindi?)
आयोडीन की कमी से गले में गोलाकार रचना बनने लगती है, जिसे थायराइड कहते हैं। शुरुआत में इसके लक्षणों को पहचानने में समय लगता है लेकिन फिर गले का आकार बढ़ता चला जाता है और समस्याएं होने लगती है।
दोस्तों इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको thyroid in hindi, Thyroid ke lakshan, karan, ramban upay के बारे में बताने वाले हैं। इसके अतिरिक्त आप यहां thyroid के लिए दवा और चिकित्सक सलाह की जानकारी भी प्राप्त करेंगे। thyroid ke gharelu upay के अंतर्गत आने वाले विषय सूची कुछ इस तरह से हैं -
- Thyroid क्या है? (Thyroid kya hai full information in Hindi)
- थायराइड के प्रकार क्या है? (What are the types of thyroid?)
- थायराइड के लक्षण क्या हैं? (Name symptoms of thyroid in hindi?)
- थायराइड के कारण क्या होते हैं? (What are thyroid disease causes?)
- थायराइड के प्रभाव क्या हैं? (What are thyroid effects in Hindi?)
- थायराइड से बचाव के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for thyroid in Hindi)
- थायराइड के लिए एलोपैथिक दवा (Thyroid allopathic medicine name)
- थायराइड के लिए आयुर्वेदिक दवा (Thyroid homeopathic medicine)
- थायराइड के लिए चिकित्सकीय सलाह (Doctor advice for thyroid)
- थायराइड से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (Frequently asked questions (FAQs) related to thyroid)
1. थायराइड क्या है? (Thyroid kya hai full information in Hindi)
Thyroid kya hai के अंतर्गत हम आपको थायराइड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाने वाले हैं। थायराइड एक एंडोक्राइन ग्रंथि होती है जो विशेषकर गले में होने वाली एक प्रकार की बीमारी है। इसका पता शुरुआती समय में नहीं लग पाता है परंतु इस बीमारी के बढ़ने से यह गले पर आसानी से नजर आने लगता है। थायराइड गले पर एक गोले के आकार की तरह होता है जो आयोडीन की कमी के कारण होता है इसी वजह से भोजन में आयोडीन युक्त नमक हमेशा मिलाकर खाना चाहिए जिससे थायराइड की समस्या से बचाव हो सके।
2. थायराइड के प्रकार (Types of thyroid)
थायराइड चार प्रकार की होती है परंतु हम विशेषकर इसके दो ही प्रकार को मुख्य रूप से जानते हैं -
- हाइपोथायरायडिज्म थायराइड- यह थायराइड थायराइड हार्मोन की कमी के कारण थायराइड ग्रंथि में होता है। यह थायराइड का सबसे प्रमुख कारण होता है। यह थायराइड बच्चों में विशेष रूप से देखने को मिलता है।
- हाइपरथाइरॉयडिज़्म थायराइड- यह थायराइड अतिरिक्त टिशू के निर्माण के कारण थायराइड ग्रंथि में होता है। हाइपरथाइरॉयडिज़्म मैं हार्मोन की अधिकता पाई जाती है।
- गोइटर थायराइड- गोइटर थायराइड को हम शब्दों में घेंघा रोग भी कहते हैं। यह रोग आयोडीन की कमी के कारण होता है।
- थायराइड कैंसर- यह थायराइड का सबसे गंभीर रूप होता है जिसका इलाज केवल सर्जरी होती है। थायराइड कैंसर थायराइड ग्रंथि में गांठ बन जाने के कारण होता है।
3. थायराइड के लक्षण ( Name thyroid symptoms in Hindi)
थायराइड के लक्षणों के आधार पर इसके घरेलू उपाय आसानी से किए जा सकते हैं लेकिन इसके पहले यह आवश्यक है कि thyroid ke lakshan का पता लगाया जाए। थायराइड के लक्षण (thyroid symptoms hindi) को निम्नलिखित रुप से देखा जा सकता है-
Low level thyroid symptoms -
- दिल की धड़कन बढ़ना
- मांसपेशियों में कमजोरी एवं दर्द रहना
- बालों का पतला होना एवं झड़ना
High level thyroid symptoms -
- गर्दन में सूजन
- हार्मोनल बदलाव
- मोटापा
- पेट खराब होना
- बालों और त्वचा की समस्या
- थकान, घबराहट
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
हाइपर थायराइड के लक्षण -
- चिड़चिड़ापन
- हाथों का काँपना
- अधिक पसीना आना।
- घबराहट
- दिल की धड़कन का बढ़ना।
- अनिद्रा
गले मे थायराइड के लक्षण-
- सांस लेने में परेशानी
- कान में दर्द होना
- निगलने में समस्या
- गले में गांठ व सूजन
सूखा थायराइड के लक्षण -
- चिड़चिड़ापन
- कमज़ोर एकाग्रता
- घबराहट
- हलचल
- मल त्याग
- महिलाओं में मासिक धर्म की अनियमितता।
- भंगुर बाल
- त्वचा का पतला होना
- थायरॉयड ग्रंथि की वृद्धि
4. थायराइड की समस्या का मुख्य कारण क्या है? (What is the causes of thyroid problems in Hindi?)
थायराइड रोग का कारण कई प्रकार के हो सकते हैं। थायराइड के कारणों के आधार पर ही चिकित्सक थायराइड के लिए उपयुक्त दवाइयों के सेवन की सलाह देते हैं। यहां हम आपको Thyroid causes से अवगत कराने वाले हैं। थायराइड के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं -
- थायराइड में अत्यधिक तनाव युक्त जीवन जीने से थायराइड हार्मोन की सक्रियता पर बहुत ही भारी प्रभाव पड़ता है।
- रोजाना आहार में आयोडीन की मात्रा कम या अधिक होने से भी थायराइड ग्रंथियों पर विशेष रूप से प्रभाव पड़ता है।
- थायराइड रोग अनुवांशिक भी हो सकता है यदि परिवार के किसी सदस्य को यह समस्या है तो इसके होने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।
- भोजन में अत्यधिक मात्रा में सोया उत्पादों का इस्तेमाल करने से भी थायराइड की समस्या होती है।
इसे भी पढ़ें : High Blood Pressure ka gharelu upay | hypertension means in hindi | उच्च रक्तचाप का लक्षण, कारण और घरेलू उपाय
5. थायराइड के प्रभाव (Thyroid effects in Hindi)
थायराइड के कारण कई प्रकार की समस्याएं हो सकते है। यहां हम थायराइड से होने वाले प्रभाव (Thyroid effects) के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी जानकारी होना बेहद आवश्यक है। थायराइड जैसी बीमारी होने पर निम्नलिखित तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं -
शरीर में थायराइड हार्मोन के बढ़ने के कारण चयापचय यानी कि मेटाबॉलिज्म बढ़ने लगता है जिससे प्रत्येक काम तेजी से होना शुरू हो जाता है। जैसे कि हाथों का कांपना, बालों का झड़ना तथा पतला होना, या अधिक पसीना आना इत्यादि।
6. थायराइड के घरेलू उपाय (Thyroid gharelu upay)
आमतौर पर सभी लोग थायराइड के लिए सबसे पहले घरेलू उपाय का ही प्रयोग करते हैं, जिससे घर पर ही आसानी से दर्द से मुक्ति मिल सके। हम आपको thyroid home remedies से अवगत करवाने वाले हैं, इसके अंतर्गत आप थायराइड से बचाव करने में सक्षम हो सकते हैं। थायराइड का रामबाण इलाज (thyroid home remedies) निम्नलिखित हैं -
1. थायराइड के इलाज में अश्वगंधा के चूर्ण का सेवन (Use of Ashwagandha powder in the treatment of thyroid in hindi)
- थायराइड को दूर करने में अश्वगंधा काफी महत्वपूर्ण और सहायक सिद्ध होता है।
- थायराइड में हार्मोन के संतुलन में अश्वगंधा मदद करता है।
- गाय के हल्के गर्म दूध के साथ अश्वगंधा के चूर्ण को मिलाकर रात में प्रतिदिन इसका सेवन करें।
- आप अश्वगंधा की पत्तियों को भी पानी में उबालकर उसका सेवन कर सकते हैं।
2. थायराइड के इलाज में मुलेठी का उपयोग (The use of liquorice in the treatment of thyroid in hindi)
Mulethi for thyroid |
- मुलेठी में ट्रीटरपेनोइड ग्लाइसेरीथेनिक एसिड पाया जाता है जो थायराइड कैंसर सेल को बढ़ने से रोकने का कार्य करता है।
- मुलेठी का सेवन थायराइड के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।
3. तुलसी के सेवन से थायराइड का इलाज (Thyroid treatment with basil in hindi)
Basil for thyroid |
- रोजाना तुलसी के रस का दो चम्मच एलोवेरा जूस के साथ मिलाकर इसका सेवन करना चाहिए।
- तुलसी तथा एलोवेरा थायराइड के लिए बहुत अधिक लाभकारी होता है।
4. थायराइड में हरी धनिया का उपयोग (Use of green coriander in thyroid in hindi)
Green coriander for thyroid |
- रोजाना एक गिलास पानी के साथ हरी धनिया को पीसकर तथा इसका घोल बनाकर इसका सेवन करें।
- थायराइड में हरी धनिया का सेवन बहुत ही असरदार होता है।
5. हल्दी तथा दूध के सेवन से थायराइड का इलाज (Thyroid treatment with turmeric and milk in hindi)
Turmeric and milk for thyroid |
- यह उपाय थायराइड के इलाज में लाभकारी होता है।
- एक चम्मच हल्दी हल्के गुनगुने दूध में मिलाकर इसका सेवन करें। यह उपाय थायराइड के इलाज में लाभकारी होता है।
6. थायराइड में लौकी के फायदे (benefits of bottle gourd in thyroid in hindi)
Bottle gourd for thyroid |
- लौकी का उपयोग थायराइड का एक महत्वपूर्ण इलाज है।
- लौकी का जूस को रोजाना खाली पेट पीने से थायराइड की समस्या कम होने लगती है।
7. काली मिर्च थायराइड के इलाज में फायदेमंद (Black pepper beneficial in the treatment of thyroid in hindi)
Black pepper for thyroid |
- काली मिर्च का सेवन थायराइड के साथ साथिया अन्य बीमारियों में भी काफी लाभकारी होता है।
- रोजाना अपने भोजन के साथ थोड़ी मात्रा में काली मिर्च का सेवन करें।
7. थायराइड के लिए एलोपैथिक दवा (Thyroid allopathic medicine name)
थायराइड के लिए कई दवाएं आज उपलब्ध हो चुकी हैं। इसके अंतर्गत एलोपैथिक और होम्योपैथिक दवाओं को सम्मिलित किया गया है, जो थायराइड के लिए बेहद आवश्यक और लाभकारी मानी जाती है। थायराइड एलोपैथी दवा (Thyroid medicine allopathy) निम्नलिखित हैं -
- थायरोक्सिन
- थायरोक्स 100 टैबलेट
8. थायराइड के लिए आयुर्वेदिक दवा (Thyroid homeopathic medicine)
जैसा कि हमने बताया थायराइड के लिए कुछ आयुर्वेदिक दवाओं को भी महत्व दिया गया है। थायराइड की आयुर्वेदिक दवा (Thyroid Ayurvedic medicine) निम्नलिखित हैं -
- थायराइड में आप कांचनार, शिग्रु पत्र, पुनर्नवा का काढ़ा बनाकर उसका सेवन करें। इस बीमारी को ठीक करने के लिए हमें 30 से 50 मिलीलीटर काढ़ा रोजाना खाली पेट पीना आवश्यक है।
- रोजाना नियमित रूप से अश्वगंधा, विभीतकी तथा जलकुंभी के पेस्ट को अपने गोईटर के ऊपर अच्छी तरह लगाएं। इस पेस्ट को तब तक उपयोग करना है जब तक आपके गले की सूजन अच्छी तरह से ठीक ना हो जाए।
- इस बीमारी को कम करने के लिए आप रोजाना सुबह आलसी के चूर्ण का एक चम्मच सेवन कर सकते हैं।
- इस बीमारी में आप नारियल के तेल का विशेष रूप से प्रयोग करें। एक या दो चम्मच नारियल के तेल को हल्के गुनगुने दूध के साथ रोजाना सुबह तथा शाम को खाली पेट पीने से इस रोग में लाभ मिलता है।
इसे भी पढ़ें : Low Blood Pressure ka gharelu upay | hypotension means in hindi | निम्न रक्तचाप का लक्षण, कारण और घरेलू उपाय
9. थायराइड के लिए चिकित्सकीय सलाह (Doctor advice for thyroid)
यहां बताए गए घरेलू उपाय के माध्यम से आप थायराइड को दूर कर सकते हैं लेकिन अधिक समस्या होने पर यह आवश्यक है कि चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। थायराइड के लिए दिए जाने वाले चिकित्सकीय सलाह को इस तरह से देखा जा सकता है तथा इससे थायराइड के समस्याओं से जल्द ही निजात पा सकते हैं -
थायराइड एक ऐसी बीमारी है जिस में मरीजों को आजीवन दवाई खानी पड़ती है। इस बीमारी में हम दवा को किसी दिन भी छोड़ नहीं सकते हैं नहीं तो इससे हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इतनी शक्ति हमें यही सलाह देते हैं कि हमें प्रतिदिन नियमित रूप से फराइड की दवा खानी चाहिए तथा सोया उत्पादक आदि कई तरह कि चीजों से भी परहेज करना चाहिए।
10. थायराइड से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (Frequently asked questions (FAQs) related to thyroid):
थायराइड से संबंधित अन्य विशेष जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि किसी भी तरह की बात अधूरी ना रह जाए और आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। थायराइड से जुड़ी अन्य जानकारियां कुछ इस तरह से है -
Q. क्या थायराइड खतरनाक है? (is thyroid dangerous?)
थायराइड की दोनों ही स्थिति खतरनाक होती है। इसका नॉर्मल टेस्ट रेंज 0.4 -4.0 mIU/L होता है। यदि आपके थायराइड का स्तर 2.0 से ज्यादा है तो शरीर में हाइपोथायरायडिज्म का खतरा बन जाता है। इसमें वजन बढ़ने अवसाद नाखूनों का टूटना थकान जैसे लक्षण देखने को मिलता है।
Q. थायराइड कैसे होता है? (How thyroid comes?)
थायराइड एक प्रकार का एंडोक्राइन ग्लैंड होता है जो कॉलर बोन के ठीक ऊपर तथा गर्दन के अंदर उपस्थित होता है। यह ग्रंथि तितली के आकार कैसी होती है जो शरीर के अन्य ग्रंथियों की पैरा काम करने में मददगार होती है। थायराइड ग्रंथि एक प्रकार का हार्मोन बनाती है। यदि यह ग्रंथि एक रूप से काम नहीं करती है तो यह कई तरह के समस्याओं का कारण बन जाती है।
Q. थायराइड कहाँ स्थित होता है? (where is the thyroid located?)
थायराइड किसी भी व्यक्ति के शरीर में उपस्थित अंतौरान्ड ग्लांड्स का ही एक भाग होता है। यह गर्दन में स्वास्थ मलिक के ऊपर पृथ्वी के आकार कैसा होता है। थायराइड शरीर में थ्योरिकसिन नामक हार्मोन तैयार करता है। यह हार्मोन शरीर की मेटाबॉलिज्म ऊर्जा को बढ़ाने का कार्य करता है।
Q. थायराइड की समस्या का मुख्य कारण क्या है? (what is the main cause of thyroid problems?)
थायराइड की समस्या का मुख्य कारण आहार में आयोडीन की मात्रा कम या अधिक फील्डिंग होने के कारण होता है। यह रोग अनुवांशिक होता है। यदि परिवार के किसी सदस्य को या समस्या है तो यह दूसरे सदस्यों को भी हो सकती है।
अस्वीकरण (Conclusion):
यहां thyroid ke gharelu upay hindi main से संबंधित सभी जानकारियां यहां शैक्षणिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दी गई है। थायराइड संबंधित अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह अवश्य लें क्योंकि हम थायराइड की जानकारी के लिए किसी भी प्रकार के जिम्मेदारी का दावा नहीं करते हैं।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारी पोस्ट थायराइड के घरेलू उपाय के अंतर्गत दी जाने वाली संपूर्ण जानकारी आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। थायराइड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़ने के बाद आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।