दोस्तों ! आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर जहां हम आपके लिए फिटनेस टिप्स, घरेलू उपाय, खानपान एवं डाइट से संबंधित रोचक जानकारी उपलब्ध कराते हैं। आज हम आपके लिए कान बहने से रोकने का घरेलू उपाय बताने वाले हैं। आमतौर पर कान बहना किसी जुकाम या संक्रमण के कारण होता है परंतु कभी-कभी कई अन्य कारण से भी कान बहने की समस्या हो सकती है।
Kaan Bahne ka Gharelu Upay |
आपको बता दें कि हमारे कान के बीच से लेकर गले के पिछले हिस्से तक यूस्टेशियन ट्यूब होता है जो कान के बीच में तरल पदार्थ के उत्पादन का कार्य करता है। कई बार इसके विरुद्ध होने से कान में तरल पदार्थ का अधिक निर्माण होने लगता है और यह कान के परदे पर अधिक दबाव डालता है। इस वजह से कान बहने की समस्या होती है।
सही समय पर इसका उपचार नहीं होने पर यह पदार्थ कान में संक्रमण उत्पन्न करते हैं। आयुर्वेद में कान बहने को कर्णशूल भी कहा जाता है। इसके मुताबिक पित्त, वात, रक्त और कफ दूषित हो जाते हैं। साथ ही अनुचित आहार ग्रहण न करने से कान में मौजूद वायु प्रकुपित होकर पित्त, वात, रक्त और कफ के दोषों से मिलकर असामान्य रूप से गति करने लगती हैं और कान के चारों तरफ तेज दर्द उत्पन्न होने लगता है।
कान बहने से रोकने का घरेलू उपचार (Otitis Home Remedies Hindi)
यदि आप नहीं जानते हैं कि कान बहना कैसे रोकें ? तो आप निम्नलिखित घरेलू उपाय अपना सकते हैं -
1. कान बहने को रोकने में लहसुन की कली के फायदे (Benefits of garlic bud in earache in Hindi) :
- लहसुन की कली में विटामिन-B, कैल्शियम, मैगनीज, तथा एलिकिन नामक तत्व पाए जाते हैं।
- पहले लहसुन की कली, सहजन का बीज, अदरक, केले का पत्ता तथा मूली को लें।
- उसके बाद इन सब को एक साथ या अलग अलग रस निकालकर गर्म कर लें।
- इस गर्म मिश्रण को ही हल्का ठंडा करके कान में डालें।
- ऐसा करने से कान बहना समाप्त हो जाता है।
- इसके अलावा लहसुन के दो से तीन कलियों को सरसों के तेल के साथ गर्म कर लें।
- उसके बाद इसे ठंडा करके दो से तीन बूंदों को कान में डालने से कान बहने की समस्या में तुरंत आराम मिल जाता है।
इसे भी पढे: सिरदर्द को जड़ से खत्म करने के लिए अपनाए रामबाण उपाय
2. प्याज के रस से कान के बहने की समस्या में राहत (Relief from earache with onion juice) :
- प्याज के रस में विटामिन ए, आयरन, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, विटामिन बी 6 और फोलेट जैसे तत्व पाए जाते हैं।
- एक चम्मच प्याज के रस को हल्का गर्म कर लें।
- इस मिश्रण की दो- तीन बूंदों को रोजाना कान में 2-3 बूँद डालने से कान बहने से तुरंत आराम मिल जाता है।
- प्याज से संबंधित इस प्रक्रिया को रोजाना दो से तीन बार दोहराएं।
3. कान बहने की समस्या में अदरक का रस लाभकारी (Ginger juice beneficial in earache):
- अदरक के रस में कई सारे विटामिंस के साथ, कॉपर और मैग्नीज भी अधिक मात्रा में पाया जाता हैं।
- अदरक के रस की दो से तीन बूंदों को कान में डालें।
- इसके अलावा जैतून के तेल में अदरक के रस को मिलाकर तैयार मिश्रण को अच्छी तरह से जान लें।
- उसके बाद इस तेल की दो से तीन बूंदों को कान में डालें इससे कान बहने से जल्द राहत मिल जाती है।
4. ऑलिव ऑयल कान बहना रोकने में लाभकारी (Olive oil beneficial in earache) :
- ऑलिव ऑयल में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ई और फैटी एसिड पाया जाता हैं।
- ऑलिव ऑयल को हल्का गुनगुना गर्म कर लें।
- इस मिश्रण के तीन से चार बूंदों को कान में डालें।
- इससे कान बहना रोकने और दर्द में आराम मिलता है।
इसे भी पढ़ें: एसिडिटी की तकलीफ से झट से छुटकारा पाने का घरेलू इलाज
5. पिपरमेंट से कान बहने में राहत (Ear pain relief with peppermint) :
- कान बहना रोकने के लिए पिपरमेंट की ताजी पत्तियां ले लें।
- उसके बाद उन पत्तियों से रस निकालकर दो से तीन बूंदों को अपने कान में डालें।
- इससे कान बहने की समस्या को रोकने में आराम मिलेगा।
6. कान बहना रोकने में तुलसी के पत्ते के फायदे (Benefits of basil leaves in earache) :
- तुलसी की पत्तियों में टारटरिक एसिड, मोलिक एसिड, साइट्रिक एसिड तथा कैलशियम, जिंक, आयरन और विटामिन सी जैसे तत्व पाए जाते हैं।
- सबसे पहले ताजा तुलसी की पत्तियों का रस निकाल लें।
- उसके बाद इसे रोजाना कान में डालें।
- ऐसा करने से 1 से 2 दिन में ही कान बहना बंद हो जाता है।
7. कान बहने को रोकने में आम के पत्ते के रस के फायदे (Benefits of mango leaf juice in earache) :
- आम के पत्तों में पोटैशियम, मैग्निशियम, विटामिन ए और विटामिन सी जैसे तत्व पाए जाते हैं।
- आम के ताजे पत्तों को अच्छी तरह से पिछले।
- उसके बाद उससे रस निकाल ले तथा किसी ड्रॉप की सहायता से अपने कान में इसके 3 से 4 बूंदों को डालें।
- ऐसा करने से कान बहने में जल्द राहत मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें: डेंगू के बुखार से बचाव के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय
8. कान बहना कम करने में नीम है फायदेमंद (Neem beneficial in reducing earache) :
- नीम की पत्तियों में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती हैं।
- नीम के पत्तों को अच्छी तरह से पीस लें।
- उसके बाद उससे रस निकाल कर दो से तीन बार अपने कान में डालने से कान बहने की समस्या से राहत मिलती है।
- इस नुस्खे को आजमाने से कान बहने तथा संक्रमण दोनों से छुटकारा मिल जाता है।
9. केले के तने का रस कान के बहने में है फायदेमंद (Banana stem juice beneficial in earache) :
- केले के तने में पर्याप्त मात्रा में बी 6 तथा पोटैशियम मौजूद होता है।
- केले के तने से रस निकाल लें।
- उसके बाद रोजाना सोने से पहले रात को इसके रस को कान में डालें।
- ऐसा करने से सुबह तक आपके कान के बहने की समस्या से राहत मिल जाता है।
10. कान बहने में अजवाइन लाभकारी (Ajwain beneficial in earache) :
- अजवाइन में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
- सरसों के तेल को अजवाइन के तेल में मिलाकर उसे अच्छी तरह से हल्का गुनगुना कर लें।
- उसके बाद तेल को कान में डालें।
- इससे कान बहना जल्द ही समाप्त हो जाता है।
11. बेल कान बहने की समस्या को दूर करने में फायदेमंद (Bell is beneficial in removing ear pain) :
- बेल में विटामिन सी जैसे तत्व पाए जाते है।
- बेल के पेड़ की जड़ को नीम के तेल में अच्छी तरह से डूबा दें।
- उसके बाद उस जड़ को तेल में डूबा हुआ ही जला दें और उसमें से जो तेल रिसने लगेगा उस तेल को सीधे अपने कान में डालें।
- यह नुस्खा कान के बहने तथा संक्रमण दोनों को जल्द ही ठीक कर देता है।
12. कान बहने में मेथी के फायदे (benefits of fenugreek in earache) :
- मेथी दाने में फॉलिक एसिड, पोटैशियम, सोडियम, फॉस्फोरस, जिंक, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जैसे मिनरल्स और विटामिन A, B और C जैसे तत्व पाए जाते हैं।
- मेथी को अच्छी तरह से पीसकर उसे गाय के दूध में मिला दें।
- उसके बाद उसकी बूंदों को कान में डालें।
- यह कान के संक्रमण को दूर करने में लाभदायक है।
इसे भी पढ़ें: गठिया बाई को जड़ से खत्म करने का घरेलू उपचार
अस्वीकरण (Disclaimer) :
यहां कान बहना रोकने के घरेलू उपाय से संबंधित सभी जानकारियां शैक्षणिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दी गई है। कान बहने से होने वाले गंभीर समस्याओं से बचने के लिए किसी ईयर स्पेशलिस्ट या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। हम इस जानकारी के लिए किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी का दावा नहीं कर सकते हैं।
निष्कर्ष (conclusion) :
दोस्तों! हमें आशा हैं कि कान बहना रोकने के घरेलू उपाय से संबंधित जरूरी जानकारी आपको हमारे आज के इस पोस्ट में मिल गई होगी। यदि यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके। यह पोस्ट आपको कैसी लगी, हमें नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर बताएं ताकि हम इसी तरह और कई पोस्ट आपके लिए ला सकें। यदि इस विषय से संबंधित कोई अन्य जानकारी आपके पास हो तो उसे भी हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।