Gautam Adani Biography Hindi, Age, Family, Net Worth, Asia Richest Man
Biography of Gautam Adani Hindi |
आज एशिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में जाने जा रहे गौतम अडानी (Gautam Adani) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ वह अब भारत के ही नहीं पूरे एशिया के सबसे अमीर आदमी (Asia's richest man 2021) बन चुके हैं। बिजनेस टाइकून गौतम अडानी Group Market Cap के आधार पर एशिया के अमीर आदमियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ चुके हैं। Share Market में उनके कुल 6 कंपनियां लिस्टेड हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको गौतम अडानी का जीवन परिचय (Biography of Gautam Adani in Hindi) से संबंधित बहुत सी जानकारियां देने वाले हैं, जिसे देखकर आपको लगेगा कि एक छोटे से घर के लड़के ने किस तरह से आज खुद का अपना एक उद्योग स्थापित किया है और आज बन गए हैं भारत के सबसे अमीर आदमी (India's richest man today)।
आइए आज हम जानते हैं गौतम अडानी के शुरू से लेकर अब तक के सफर के बारे में। इसमें हम बात करने वाले हैं गौतम अडानी बायोग्राफी (Gautam Adani biography), गौतम अडानी की फैमिली (Gautam Adani family), गौतम अडानी का नेटवर्थ (Gautam Adani net worth), अडानी ग्रुप (Adani group), अडानी एंटरप्राइजेज(Adani enterprises) आदि के बारे में।
1. गौतम अडानी का प्रारंभिक जीवन (Early Life of Gautam Adani) :
गौतम अडानी जी का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात के अहमदाबाद में एक मध्यवर्गीय गुजराती परिवार में हुआ था। गौतम अडानी का पूरा नाम गौतम शांतिलाल अडानी (Gautam Shantilal Adani) है। गौतम अडानी के पिता का नाम शांतिलाल अडानी था, जो कपड़ों के व्यापारी थे। उनकी मां का नाम शांता बेन अडानी है।
बता दें कि गौतम अडानी के कुल 6 भाई बहन थे। गौतम जी की पत्नी (Gautam Adani wife) का नाम प्रीति अडानी है। वह एक डेंटिस्ट है जो आज अदानी फाउंडेशन की हेड हैं। गौतम अडानी और प्रीति अडानी के दो बेटे (Gautam Adani sons) हैं - जीत अदानी और करण अदानी।
2. गौतम अडानी की शिक्षा (Gautam Adani education) :
गौतम अडानी के शिक्षा का सफर ज्यादा दिनों का नहीं था। उन्होंने अपनी पढ़ाई की शुरुआत सेठ चिमनलाल नागिदास विद्यालय से की थी। उसके बाद उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से अपने B.Com की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया लेकिन अफसोस उनकी ग्रेजुएशन पूरी ना हो सकी उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी क्योंकि उनके पूरे परिवार की जिम्मेदारियां गौतम अडानी पर आ गई थी। उन्हें अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करना था। उनके पिताजी के कमाने से उनके परिवार का खर्च पूरा नहीं हो पा रहा था।
इसे भी पढ़ें : स्मृति ईरानी का जीवन परिचय
3. गौतम अडानी का करियर (Gautam Adani career) :
गौतम अडानी जी अपने करियर के शुरुआती दिनों के लगभग 2 साल तक वे महेंद्र ब्रॉस के यहाँ पर डायमंड शॉर्टर के रूप में कार्य करते थे। इसके बाद से उन्होंने अपनी सूझबूझ के द्वारा खुद का छोटा मोटा व्यापार स्थापित करना शुरू कर दिया। 1980 के दशक में गौतम अडानी के एक दोस्त (Gautam Adani friend) हुआ करते थे मलय महादेवियाके, जिसकी स्कूटर पर बैठ कर भी वह अक्सर घूमा करते थे। वही दोस्त आज उनके बिजनेस पार्टनर हैं। उन दोनों ने साथ मिलकर एक एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की स्थापना की जो आज अडानी एंटरप्राइज़ (Adani enterprises) के नाम से प्रसिद्ध है।
इसे भी पढ़ें : PV Sindhu ka daily routine
4. गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर आदमी (Gautam Adani becomes Asia's richest man) :
गौतम अडानी जी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ भारत के सबसे अमीर आदमी (India's richest man) बन चुके हैं। वे अडानी ग्रुप के संस्थापक तथा अध्यक्ष भी हैं। Gautam Adani age के बारे में बात करें तो बता दें कि गौतम अडानी की उम्र 59 साल है। उनके कई सारे उद्योग हैं जैसे कोयला व्यापार, कोयला खनन, बिजली उत्पादन, तेल और गैस की खोज, गैस वितरण, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक और बंदरगाह इत्यादि। गौतम अडानी जी ने धीरे धीरे कर अपने उद्योगों का पूरे विश्व में विस्तार किया है।
उन्होंने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) का भी विस्तार किया। बता दें कि यह भारत में सबसे बड़ा निजी मल्टीपोर्ट (Adani ports share) ऑपरेटर बन चुका है। लगभग 33 साल के व्यवसायिक अनुभव के बाद अब उनका नाम अरबपति की सूची में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है।
5. गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani net worth) :
आज Gautam Adani की नेटवर्थ (Gautam Adani net worth in billion) यानी यदि पूछा जाए कि गौतम अडानी की संपत्ति कितनी है तो बता दें कि गौतम अडानी की कुल संपत्ति 83.89 बिलियन डॉलर है। सूत्रों के मुताबिक गौतम अडानी आज के समय में एशिया के सबसे बड़े अमीर उद्योगपति बन चुके हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक आज के समय में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 83.89 बिलियन डॉलर की बताई जा रही है। गौतम अडानी ने आज के समय में मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है, जो वाकई चौंका देने वाला है।
जैसा कि आप जानते हैं गौतम अडानी जी हमेशा अपने व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार करते रहते हैं। इसमें हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश में 35 हजार करोड़ रुपए को निवेश करने का ऐलान किया है। किसी विवाद के कारण मध्यप्रदेश में उनका एक प्रोजेक्ट रूका हुआ है। इसमेंं गौतम अडानी और अरबपति अनिल अग्रवाल के कर्मचारी वेदांता रिसोर्सेज ग्रुप (Vedanta resources group) साथ मिलकर लगभग 59 हजार करोड़ को डायमंड प्रोजेक्ट के लिए लगाने वाले जा रहे है।
6. गौतम अडानी पुरस्कार (Gautam Adani awards) :
बात करें गौतम अदानी अवॉर्ड्स की तो अडानी फाउंडेशन को साल 2014 में तीसरे वार्षिक Greentech CSR award प्राप्त हुआ।
इसे भी पढ़ें : Mirabai Chanu ka daily routine
7. अडानी विल्मर आईपीओ (Adani Wilmar IPO) :
Adani Wilmar की स्थापना 1999 में अडाणी ग्रुप और सिंगापुर आधारित Wilmar कंपनी को मिलाकर हुई थी। बता दें कि Adani Wilmar का सबसे प्रसिद्ध प्रोडक्ट "Fortune" है। अदानी ग्रुप की कई सारी कंपनियां आज शेयर मार्केट में मौजूद हैं। इसके साथ ही हाल ही में एक और कंपनी लिस्ट होने वाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि गौतम अडानी का Adani Wilmar IPO जल्द ही सामने आने वाला है। अदानी ग्रुप की तरफ से अगले सप्ताह ही DRHP को फाइल किया जाएगा, जो 5000 करोड़ का होगा। इसमें JP Morgan के साथ ICICI securities और Kotak Mahindra capital जैसे संभावित बैंकर्स के नाम बताए जा रहे हैं। Adani Wilmar मुख्य रूप से अदानी और विल्मर इंटरनेशनल के बीच ज्वाइंट वेंचर के रूप में है। इसमें दोनों की पार्टनरशिप 50-50 फीसदी है।
8. गौतम अडानी का कार कलेक्शन (Gautam Adani car collection) :
गौतम अडानी के कार कलेक्शन के बारे में केवल उन्हीं लोगों को जानकारी है, जिन्होंने अहमदाबाद में उनकी प्रॉपर्टी देखा है। बिजनेस टायकून गौतम अडानी के पास कई सारी लग्जरी गाड़ियां है। अडानी के पास 2.42 crores की BMW 7, 6.21 crores की Rolls Royce Ghost और 3.13 crores की Ferrari California है। इसके अलावा 72.5 lakh की Audi Q7 भी उनके पास मौजूद है।
9. गौतम अडानी के अनमोल विचार (Gautam Adani famous quotes in Hindi)
गौतम अडानी ने एक गरीब परिवार से लेकर एशिया के सबसे अमीर आदमी बनने तक का सफर तय किया है। इस दौरान उन्होंने जो भी संघर्ष किए हैं, उनके विचारों में इसकी झलक साफ दिखाई देती है। आइए जानते हैं गौतम अडानी के विचार -
- “इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर राष्ट्र निर्माण का एक हिस्सा है, जो देश के लिए संपत्ति बनाने के बारे में है।”
- “मैं वह सामाजिक व्यक्ति नहीं हूं, जो केवल पार्टियों में जाना पसंद करता है।”
- “सरकार से डील करने के लिए यह जरूरी नहीं होता कि आपको रिश्वत देनी होगी।”
- “मैं कभी भी किसी और से आदेश नहीं लेता।”
- “यह आप पर है कि आप नगरी के ढेर पर बैठे रह जाएंगे या फिर आप आगे बढ़ते रहेंगे।”
- “मेरा निवेश रणनीति भारतवर्ष के लिए केवल राष्ट्रीय प्राथमिकता क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना होता है, जो कभी नहीं बदलेगा।”
10. गौतम अडानी खबरें (Gautam Adani news)
गौतम अडानी एशिया के सबसे दौलतमंद अरबपति बन चुके हैं। अदानी समूह के मुखिया को यह सफलता पहली बार मिली है। गौतम अडानी ने भारत के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ कर इस उपलब्धि को हासिल किया है। आज भारत के शेयर बाजार में जहां मुकेश अंबानी की केवल एक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिस्टेड है, वहीं गौतम अडानी की कुल 6 कंपनियां लिस्टेड है।
बीते कुछ दिनों में मुकेश अंबानी के रिलायंस का शेयर भाव पूरे 6 फ़ीसदी नीचे आ गया है। सऊदी अरब वीडियो एवं मुकेश अंबानी की रिलायंस के बीच डील खत्म हो जाने की वजह से अंबानी के स्टॉक में गिरावट होने लगी। पूरे 3 सालों के प्रयास के बाद भी यह डील खत्म हो गई जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट थोड़ा बिगड़ गया है। वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप की लिस्टेड कई कंपनियों के शेयर भाव में भारी तेजी देखने को मिली है।
अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट में शेयर भाव 1754.65 रुपए हैं, जिसका मार्केट कैपिटल 192978 करोड़ रूपया है। अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट में शेयर भाव 1387.70 रुपया है, जिसका मार्केट कैपिटल 217038 करोड़ रुपए है। रिलायंस इंडस्ट्री का मार्केट में शेयर भाव 2350.90 है जिसमें 1.48 फ़ीसदी नुकसान हुआ है तो दूसरी ओर गौतम अडानी की कंपनी का मार्केट कैपिटल 14 लाख 91 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक हैं।
Adani Group मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) का मैनेजमेंट भी अपने काबू में कर लिया है। खबरों के मुताबिक बता दें कि भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अब अडानी कंपनी है। इस मैनेजमेंट के अनुसार कहा जा रहा है कि अब Adani Airport Holdings Limited कुल 33 फ़ीसदी एयर कार्गो ट्रैफिक पर अपना आधिपत्य कर सकेंगे।
अगस्त 2020 में Adani Group ने यह घोषित किया था कि मुंबई एयरपोर्ट में वह जीवीके समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने वाले हैं। इसके बाद ही Adani Group मुंबई में Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport में 74% के हिस्सेदार बन चुके हैं।
बता दें कि अडानी पोर्ट का मार्केट में शेयर भाव 762.75 रुपया है, जिसका मार्केट कैपिटल 155734 करोड़ रुपए हैं। अडानी पावर के मार्केट में शेयर भाव की बात करें तो यह 105.95 रुपए हैं, जिसका मार्केट कैपिटल 40864 करोड़ रुपए है। अडानी ट्रांसमिशन का मार्केट में शेयर भाव 1924.45 रुपए हैं, जिसकी मार्केट कैपिटल 2,11,652 करोड़ रुपए है।
निष्कर्ष (Conclusion)
हम आशा करते हैं कि गौतम अडानी की जीवन (Gautam Adani biography in Hindi) से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको आज के इस पोस्ट में मिल गई होगी। एशिया के सबसे अमीर आदमी (Asia's richest person) गौतम अडानी ने जिस प्रकार अपनी सूझबूझ एवं मेहनत के बल पर यह स्थान प्राप्त किया है एवं मुकेश अंबानी तक को पीछे छोड़ दिया है, वह वाकई में हैरत कर देने वाला है।
उनके प्रारंभिक जीवन से लेकर अब तक के सफर के बारे में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उन्हें भी गौतम अडानी के संघर्षों, उनकी मेहनत एवं सफलता के बारे में पता चल सके और उनसे प्रेरणा ले सकें।
इसे भी पढ़ें : Gold Medalist Neeraj Chopra daily routine