Durgapuja make up tips, bengali and Gujrati wear looks,
Durgapuja make up tips hindi |
नमस्कार दोस्तों! इन दिनों आप भी काफी फेस्टिव मूड में होंगे और आने वाले फेस्टिवल्स की तैयारी में भी जुटे होंगे। सबसे नजदीक आने वाले त्यौहार दुर्गा पूजा की बात करें तो यह बंगालियों की मुख्य पूजा होती है लेकिन इसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। पूजा के इन 9 दिनों में डांडिया और गरबा भी खेला जाता है। इस महोत्सव में सारी औरतें अलग-अलग तरह के कपड़े पहनती हैं और मेकअप टिप्स अपनाती हैं, जिससे वह सबसे अलग और खूबसूरत दिख सके।
फेस्टिवल्स के मौके पर आप चाहते होंगे कि आपके चेहरे पर ऐसा मेकअप हो जिसपर से लोगों की नजर ही न हटे और लोग देखते रह जाएं लेकिन क्या आपको पता है कि किस तरह की कपड़ों और स्किन पर कैसा मेकअप करना चाहिए क्योंकि किसी की स्किन नॉर्मल होती है तो किसी की ड्राई, यहां तक कि किसी की स्किन ऑयली भी होती है। यदि आपको इस बारे में नहीं पता है तो चलिए बिना वक्त ज़ाया किए देखते हैं Durgapuja makeup look ideas 2021, जिसके अंतर्गत हम आपको निम्नलिखित बातें बताने वाले हैं-
दुर्गा पूजा मेकअप टिप्स से पाएं ट्रेडिशनल बंगाली लुक (Traditional bengali look Makeup tips for Durga puja in Hindi)
https://www.istockphoto.com/photo/nothing-says-bridal-makeup-like-the-smokey-eye-gm1174367762-326576773 |
दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्यौहार के लिए किस तरह से मेकअप करना चाहिए, यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं Makeup Specialist द्वारा बताए गए Durga Puja makeup look in Hindi के बारे में।
1. मेकअप बेस तैयार करें (Makeup Base) :
https://www.istockphoto.com/photo/liquid-fluid-foundation-glass-bottle-on-makeup-sponges-gm1271851250-374308552 |
मेकअप लगाने के बाद मेकअप को सही लुक देने के लिए सबसे जरूरी होता है मेकअप का बेस। ये कुछ इस तरह से होते हैं -
- मेकअप करने से सबसे पहले आपको कोई एक ऐसा पाइमर लें, जो चेहरे के ओपन पोर्स साइज को कम करें।
- इसके बाद चेहरे पर फाउंडेशन को लगाएं लेकिन याद रखें फाउंडेशन आपके स्किन टोन के अनुसार ही होना चाहिए।
- अपना मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए उसके बाद अपने चेहरे पर फेस पाउडर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : डार्क सर्कल हटाने के 10 रामबाण घरेलू उपाय
2. आंखों के लिए करें खास मेकअप (Makeup tips for eyes ) :
https://www.istockphoto.com/photo/beautiful-woman-applying-make-up-gm1164033370-319829024 |
मेकअप के बाद आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के तरीके निम्न प्रकार से हैं -
- दिन के समय में आई मेकअप के लिए बेट और मैट ब्रॉउन सॉफ्ट सैड्स की आई शैडो का इस्तेमाल करें।
- रात में आंखों को स्मोकी लुक (Smokey look) देने के लिए ड्रमस्टिक स्मोकी आई मेकअप (Drumstick smokey eye makeup) करें।
- इसके बाद आंखों के ऊपर किसी भी स्मज प्रूफ लाइनर (smudge proof eyeliner) का इस्तेमाल करें।
- आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए काजल का इस्तेमाल करें।
- इसके साथ ही अपनी आंखों को और खूबसूरत बनाने के लिए आईलैशेस (Eyelashes) लगाना ना भूलें।
- इसके बाद अपने आई मेकअप को पूरा करने के लिए मस्कारा लगाएं।
3. होठों के लिए करें परफेक्ट लिपस्टिक का चयन (Perfect lipstick for lips) :
https://www.istockphoto.com/photo/pink-and-red-lipsticks-in-black-and-silver-metallic-glossy-container-gm1206375134-347908267 |
- अपने होठों पर रात को न्यूड या पीच जैसे लाइट शैड्स का इस्तेमाल करें।
- दिन में लाल कलर की बोर्ड लिपस्टिक लगाएं। इससे आपका चेहरा निखर कर सामने आता है।
- लिपस्टिक लगाने से पहले लिपस्टिक के कलर की पेंसिल लाइन का इस्तेमाल करें।
- आप लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे होंठ ड्राई नहीं होंगे।
4. बालों के लिए रखें परफेक्ट हेयर स्टाइल (Perfect hairstyle) :
New Hairstyle |
दुर्गा पूजा के ड्रेसिंग (Durgapuja dressing) के लिए हेयर स्टाइल बनाने के नए तरीके हैं-
- बंगाली साड़ी के साथ बालों को जूड़ा करके आप बंगाली लुक कैरी कर सकती हैं।
- आप बालों में सॉफ्ट कर्ल भी बना सकती हैं जो आपके लुक को और भी आकर्षक बनाता है।
- आप अपने बाल बेबी स्ट्रेट हेयर (Baby straight hair) में भी रख सकती हैं।
5. पूजा में चुनें ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी (Traditional Bengali style saree)
https://www.istockphoto.com/photo/women-covering-her-face-with-pollution-mask-for-protection-from-viruses-and-pollution-gm1272397638-374677878 |
दुर्गा पूजा में तैयार होने के लिए आप साड़ी को विभिन्न तरीके से पहन सकते हैं जो निम्न है -
- दुर्गा पूजा के त्यौहार में अधिकतर बंगाली महिलाएं लाल पाड़ के साथ सफेद साड़ी पहनती हैं।
- आप गोल्डन बॉर्डर में लाल साड़ी पहने तो यह भी आपके लुक को एक अच्छा आकर्षण देंगी।
- साड़ी में आप पारंपरिक डिजाइनर ब्रोच लगाएं। यह आपके ड्रेसिंग लुक को और निखारती है।
6. लहंगा का कर सकती हैं चयन (Lehenga) :
Lehenga wear in Durgapuja |
नवरात्रि की नौ दिनों में रात को गरबा और डांडिया में बहुत सी औरतें घाघरा पहनती है। उस पर कैसे तैयार हुआ जाता है नीचे निम्न प्रकार से है -
- बहुत सी औरतें रंग बिरंगे घाघरा भी पहनती हैं।
- घाघरा में बाल खुले होने पर आपकी पर्सनालिटी और खूबसूरत लगती है।
- साथ ही आप घाघरा पर सिल्वर कलर की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
7. परफेक्ट एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल (Perfect accessories) :
एक बेहतर एक्सेसरीज आपके लुक को और खुलकर निखार सकती है, जो कि निम्न प्रकार की होती है -
- अपने दुर्गा पूजा के लुक को और निखारने के लिए आप गोल्डन या सिल्वर रंग के बड़े झुमके और नेक्लेस पहन सकती हैं।
- इसके साथ आप अपने हाथों में लाल रंग की चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
- आप अपने कमर में कमर बंद भी बांध सकते हैं, जो आपके बंगाली लुक को और खुल कर निखरने में मदद करती है।
8. बिंदी को न भूलें लगाना (Bindi) :
Bindi look |
बिंदी हर तरह के मेकअप को एक ट्रेडिशनल लुक देती है। दुर्गा पूजा में यह महिलाओं को और भी खूबसूरत दिखने में मदद करता है-
- अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हल्के बड़े और गोल लाल बिंदी लगाएं।
- काले रंग की बिंदी भी आपके बंगाली लुक के लिए सही रहती है।
- अपने बंगाली लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करने के लिए अपने हाथों और पैरों में लाल रंग का आलता जरूर लगाएं।
इसे भी पढ़ें : बेस्ट 15 नवरात्रि व्रत रेसिपी इन हिंदी
स्किन टाइप्स के अनुसार मेकअप टिप्स (Makeup Guide According To Skin Type)
मेकअप करने से पहले कुछ बातें जान लेनी चाहिए कैसे स्किन में कैसा मेकअप करना चाहिए। स्किन तीन तरह के होते हैं - नॉर्मल स्किन (Normal Skin), ड्राई स्किन (Dry Skin) और ऑइली स्किन (Oily Skin)। इन तीनों स्किन टाइप्स में अलग अलग तरीके से मेकअप किया जाता है, जो इस तरह है -
1. ड्राई स्किन वालों के लिए मेकअप टिप्स (Makeup tips for dry skin in Hindi ) :
सर्दियों में रूखी त्वचा वालों के लिए मेकअप करने में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। इससे त्वचा खराब होने की शंका बनी रहती है। ड्राई स्किन में आप निम्न तरीके से मेकअप कर सकते हैं -
- सबसे पहले अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- इसके बाद अपने चेहरे पर फाउंडेशन का लगाएं। याद रखें फाउन्डेशन स्किन टोन के अनुसार होना चाहिए।
- इसके बाद अपने मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए फेस पाउडर को लगाएं।
- आगे अपनी आंखों के लिए गोल्डन या ब्राउन कॉल्स कि आई शैडो का इस्तेमाल करें।
- इसके बाद अपने गालों पर सॉफ्ट पिंक या ब्राउन कलर के ब्लशर का फाइनल टच अप करें।
- फिर अपने होठों पर लाइट पिंक या पीच कलर की लिपस्टिक को लगाएं।
- आखिर में अपनी आंखों को आकर्षित करने के लिए आईलैशेस लगाना ना भूलें।
2. ऑयली स्किन के लिए मेकअप टिप्स (Makeup tips for oily skin in Hindi) :
ऑइली स्किन वालो पर ज्यादा डार्क मेकअप अच्छा नहीं लगता है क्योंकि उनकी स्किन पहले से ही ग्लो करती है। लेकिन फिर भी बहुत लोग ऑइली स्किन पर भी मेकअप करते हैं। इसकी टिप्स कुछ इस तरह है -
- ऑयली स्किन वाले अपने चेहरे पर सबसे पहले बेबी क्रीम को लगाते हैं।
- ऑयली स्किन वाले लोग फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
- इसके बाद क्रीम लगाने के बाद अगर चेहरे पर फेस पाउडर को लगाते हैं जिससे उनका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
- फिर अपने गालों पर लाइट ब्लशर का इस्तेमाल करते हैं।
- यदि वे अपने आंखों को आकर्षित बनाना चाहते हैं तो वे बोल्ड आईशैडो का इस्तेमाल करते हैं।
- इसके बाद मैं आईलैशेस को लगाते हैं जिससे उनकी आंखें स्मोकी लगे।
- अंत में लाइट पिंक लिपस्टिक जैसे कलर को लगाते हैं।
3. नॉर्मल स्किन वालों के लिए मेकअप टिप्स (Makeup tips for normal skin in Hindi ) :
नॉर्मल स्किन वालों को मेकअप के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। उन पर नॉर्मल मेकअप जंचता है, जिसकी टिप्स कुछ इस तरह से है -
- नॉर्मल स्किन में मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।
- इसके बाद अपने स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
- अपने मेकअप को सेट करने के लिए फेस पाउडर लगाएं।
- इसके बाद गोल्डन या कॉपर रंग का आई शैडो लगाएं।
- फिर लाइट शेड्स जैसे सॉफ्ट पिंक या सॉफ्ट ग्राउंड कलर के ब्लशर का इस्तेमाल करें।
- इसके बाद अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए रेड या पिंक कलर की लिपस्टिक को अप्लाई करें।
इसे भी पढ़ें : दुर्गा पुजा 2021 नवरात्रि के समय अपनाये जरूरी उपाय और माता को करें प्रसन्न, सभी अधूरी इच्छाएं जल्द होंगी पूरी
निष्कर्स (conclusion) :
दोस्तों ! हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको दुर्गा पूजा में मेकअप कैसे करें? (Durga Puja makeup tips) और आपके स्किन के अनुसार मेकअप कैसे करें? (Skin type makeup tips) की जानकारी मिल गई होगी। इन टिप्स को अपने फ्रेंड्स के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके। यदि मेकअप से संबंधित आपके पास और भी कुछ जानकारियां हो जो हमसे छूट गई हो, तो नीचे आप हमारे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।