Viral Fever kya hai?
वायरल फीवर एक ऐसी बीमारी है जो मुख्य रूप से संक्रमण के कारण होती है। अक्सर मौसम में होने वाले परिवर्तनों के कारण वायरल फीवर होता है जिसमें व्यक्ति की भूख मर जाती है और कमजोरी आने लगती है।
Gharelu upchar for viral fever In Hindi |
दोस्तों इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको Viral Fever क्या है? वायरल फीवर के लक्षण, कारण और वायरल फीवर के घरेलू उपाय के बारे में बताने वाले हैं। इसके अतिरिक्त आप यहां वायरल फीवर के लिए दवा और चिकित्सक सलाह की जानकारी भी प्राप्त करेंगे। Gharelu upchar for viral fever In Hindi के अंतर्गत आने वाले विषय सूची कुछ इस तरह से हैं -
1. वायरल फीवर क्या है? (Viral fever kya hai full information in Hindi)
2. वायरल फीवर में होने वाले लक्षण ( Viral fever Symptoms in Hindi)
3. वायरल फीवर के कारण (Causes of viral fever in Hindi)
4. वायरल फीवर के प्रभाव (Viral fever effects in Hindi)
5. वायरल फीवर से बचाव के लिए घरेलू उपाय (Home remedies to prevent viral fever in Hindi)
6. वायरल फीवर के लिए सर्वोत्तम दवा (Viral fever medicine name)
7. वायरल फीवर के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा, (Viral fever homeopathic medicine)
8. वायरल फीवर मेडिसिन एलोपैथिक (Allopathy medicine of Viral Fever
9. वायरल फीवर के लिए चिकित्सकीय सलाह (Medical advice and doctor treatment for viral fever)
10. वायरल फीवर से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (Some of the most frequently asked questions (FAQs) related to viral fever)
इसे भी पढ़ें : Covid-19 के दौरान मरीज के लिए संतुलित आहार चार्ट
1. वायरल फीवर क्या है? (Viral fever kya hai full information in Hindi)
Viral fever kya hai के अंतर्गत हम आपको वायरल फीवर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाने वाले हैं। वायरल फीवर मुख्य रूप से संक्रमण से होने वाली बीमारी है। इसमें विभिन्न लक्षण दिखते हैं , विशेषकर कफ जैसी समस्याएं जठराग्नि को धीमा कर देती है या भूख को मार देती हैं।
साधारणतः किसी भी वायरस की वजह से सामान्य बुखार होने की संभावना होती है। यह विशेषकर मौसम बदलने के कारण होता है, जब भी मौसम बदलता है तब तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते हमारे शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर पड़ने लगती है। जिससे हमारा शरीर आसानी से वायरस से संक्रमित हो जाता है।
2. वायरल फीवर के लक्षण (Symptoms of Viral fever in Hindi)
Symptoms of viral fever |
वायरल फीवर के लक्षणों के आधार पर इसके घरेलू उपाय आसानी से किए जा सकते हैं लेकिन इसके पहले यह आवश्यक है कि वायरल फीवर के लक्षणों का पता लगाया जाए। वायरल फीवर के प्रमुख लक्षणों (Symptoms of Viral fever) को निम्नलिखित रुप से देखा जा सकता है -
- थकान
- पूरे शरीर में दर्द होना
- शरीर का तापमान बढ़ना
- खांसी
- जोड़ों में दर्द
- त्वचा के ऊपर रैशेज होना
- सर्दी लगना
- गले में दर्द
- सिर दर्द
- आंखों में जलन
- उल्टी और दस्त का होना
वायरल फीवर के लक्षण सामान्यता आम बुखार जैसे ही लगते हैं। लेकिन जांच करने पर ही व्यक्ति की स्थिति का पता चलता है तथा समय रहते इलाज न कराने पर रोगी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें : पेट में गैस बनने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय
3. वायरल फीवर होने के कारण (Causes of viral fever in Hindi)
वायरल फीवर के कई कारण हो सकते हैं। वायरल फीवर के कारणों के आधार पर ही चिकित्सक वायरल फीवर के लिए उपयुक्त दवाइयों के सेवन की सलाह देते हैं। यहां हम आपको वायरल फीवर के कारणों से अवगत कराने वाले हैं। वायरल फीवर के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं -
- प्रदूषित जल एवं भोजन का सेवन
- प्रदूषण के कारण दूषित वायु में उपस्थित सूक्ष्म कणों का शरीर के भीतर जाने से
- शरीर में इम्यून सिस्टम का कमजोर होना
- वायरल बुखार हुए रोगी के साथ सम्पर्क से
- आमतौर पर मौसम में बदलाव,
- खान-पान में गड़बड़ी या फिर शारीरिक कमजोरी
इन सभी कारण से भी वायरल बुखार हो जाता है। वायरल बुखार हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है, जिसकी वजह से वायरल फीवर का संक्रमण बहुत तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंच जाते हैं।
4. वायरल फीवर के प्रभाव (Viral fever effects in Hindi)
वायरल फीवर के कारण कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है। यहां हम वायरल फीवर से होने वाले प्रभाव (Viral fever effects) के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी जानकारी होना बेहद आवश्यक है।
वायरल फीवर मुख्यत: हवा और पानी से फैलता है, इसलिए यह बारिश के मौसम में ज्यादा देखा जाता है।यह ज्यादातर बच्चों में ही देखा जाता है। मौसम में बदलाव के कारण वायरल संक्रमण बच्चों में होने की संभावनाएं बढ़ जाती है क्योंकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है। संक्रमित बच्चों में थकावट, खाँसी, संक्रामक जुकाम, उल्टी, दस्त जैसे लक्षण (viral fever symptoms in hindi) देखने को मिलते है और तापमान अधिक होने के कारण डिहाइड्रेशन जैसी भी समस्या हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- घमौरियों से बचने के लिए 10 आसान घरेलू उपाय
5. वायरल फीवर से बचाव के लिए घरेलू उपाय (Gharelu Upchar for viral fever in Hindi)
Gharelu upchar for viral fever |
यहां आपने वायरल फीवर के लक्षण एवं कारणों के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल की लेकिन हम आपको अंदरूनी बुखार के घरेलू उपाय से अवगत करवाने वाले हैं, इसके अंतर्गत आप वायरल फीवर से बचाव करने में सक्षम हो सकते हैं। Viral fever ke gharelu upay निम्नलिखित हैं
1. अदरक से करें वायरल फीवर का उपचार -
- अदरक को 10 मिनट तक उबालें तथा छानने के पश्चात उसमें शहद या निबुं डालकर सेवन करें। इसके अलावा अदरक के पेस्ट में कुछ मात्रा में शहद मिलाकर लेने से बेहद फायदेमंद होता है।
2. मेथी का पानी वायरल फीवर के इलाज में है सहायक -
- रात में एक गिलास पानी में मेथी के कुछ दानों को डालकर छोड़ दें तथा सुबह में पानी को छान कर उसे हर 2 घंटे में थोड़ा थोड़ा पियें।
3. दालचीनी का पाउडर वायरल फीवर को करे कम -
- एक ग्लास पानी में एक चम्मच दालचीनी का पाउडर और दो इलायची के दाने को डालकर 5 मिनट तक उबालें तथा छान कर इसके पानी सेवन करें।
4. वायरल फीवर में धनिया का प्रयोग-
- धनिया के बीज को उबालें तथा इस पानी में शहद मिलाकर सेवन करें। धनिया वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने के लिए हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती है। धनिया में पाया जाने वाला वाष्पशील तेल सक्रिय रूप से वायरल फीवर में कारगर साबित होता है।
5. वायरल फीवर में किसमिस है लाभकारी -
- किसमिस को आधा घंटा तक फूलायें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से पीसकर इसमें से पानी को अलग कर लें। इसमें निंबू का रस मिलाकर पिएं , यह स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है।
6. तुलसी या गिलोय का वायरल फीवर में प्रयोग -
- 5-7 तुलसी के पत्ते एक लीटर पानी में डाल तथा इसमें एक चम्मच लौंग पाउडर मिलाकर काढ़ा तैयार करें ।यह सर्दी, ज़ुकाम में राहत पहुंचाता है। पीपल के पत्ते को चूर्ण बना कर शहद के साथ लें। गिलोय रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा बार-बार होने वाली बुखार, सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाती है।
7. वायरल फीवर में करें काली मिर्च का सेवन -
- काली मिर्च वायरल फीवर में रामबाण घरेलू उपाय के समान कार्य करती है। वायरल फीवर को दूर करने के लिए सबसे पहले काली मिर्च के पाउडर को पानी में उबालें । इसमेें कालीमिर्च के साथ-साथ हल्दी, सौंठ तथा स्वादानुसार चीनी डालें।
8. लौंग से वायरल फीवर का करें इलाज -
- लौंग का पाउडर शहद के साथ पेस्ट बनाकर सेवन करें। इसके अलावा एक कप पानी में लौंग, दालचीनी तथा तुलसी के 4 से 5 पत्ते तथा कालीमिर्च के 2 दाने डालकर उबालें तथा इस काढ़े को छानकर सेवन करें।
9. लहसून का प्रयोग वायरल फीवर में आवश्यक -
- सरसों के तेल में लहसुन के कुछ दाने डालकर गरम करें।इसका इस्तेमाल हाथों , पैरों व मांसपेशियों के दर्द में करें। वायरल फीवर में शरीर में दर्द व ऐंठन जैसी समस्याएं होती हैं, यह तेल शारीरिक दर्द में जल्द ही आराम पहुंचाता है।
10. नींबू है वायरल फीवर में बेहद लाभकारी -
- वायरल फीवर में उल्टी व दस्त जैसी परेशानियां होती है। ऐसे में नींबू का जूस पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। एक कप पानी में निंबू, आवश्यकतानुसार नमक डालकर पिएं।आप चाहें तो इसमें शहद डाल सकते हैं।
वायरल बुखार जो कि वायरस से संक्रमित रोग है ,अत इसमें एंटीबायोटिक दवाएं नहीं लेनी चाहिए। यह बुखार कम से कम 3-4 दिन तथा ज्यादा से ज्यादा दो सप्ताह तक रह सकता है।
इसे भी पढ़ें : आंखों की रोशनी कैसे बढ़ाएं? सबसे बेहतरीन घरेलू उपाय
6. वायरल फीवर के लिए सर्वोत्तम दवा (Viral Fever medicine name)
Viral fever best medicine |
वायरल फीवर के लिए कई दवाएं आज उपलब्ध हो चुकी हैं। इसके अंतर्गत एलोपैथिक और होम्योपैथिक दवाओं को सम्मिलित किया गया है, जो वायरल फीवर के लिए बेहद आवश्यक और लाभकारी मानी जाती है। यदि हम बात करें वायरल फीवर के लिए एलोपैथिक दवा (allopathic medicine for viral fever) निम्नलिखित हैं -
- Doloper
- Sumol
- Pacimol
- Dolo
- Combiflam
- Zerodol P
- Zerodol SP
- Sumo
- Calpol tablet
- Samonac plus
7. वायरल फीवर के लिए आयुर्वेदिक दवा (Viral fever homeopathic medicine)
जैसा कि हमने बताया वायरल फीवर के लिए कुछ आयुर्वेदिक दवाओं को भी महत्व दिया गया है। वायरल फीवर के लिए आयुर्वेदिक दवाई (homeopathic medicine for Viral fever) निम्नलिखित हैं -
- Healthvit Guduchi Capsule
- Arya Vadya Sala Kottakkal
- Sri Sri tattva Amrutadi Vati
- Patanjali Divya Madhunashini Vati
- Patanjali Divya Jwarnashak Vati
- Baidyanath Septric Tablet
- Patanjali Honey
8. वायरल फीवर के लिए चिकित्सकीय सलाह (Medical advice and doctor treatment for viral fever)
यहां बताए गए घरेलू उपाय के माध्यम से आप वायरल फीवर को दूर कर सकते हैं लेकिन अधिक समस्या होने पर यह आवश्यक है कि चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। वायरल फीवर के लिए दिए जाने वाले चिकित्सकीय सलाह को इस तरह से देखा जा सकता है तथा इससे वायरल फीवर के समस्याओं से जल्द ही निजात पा सकते हैं।
इसके लिए चिकित्सक द्वारा कुछ सावधानियां बरतने की तथा अपने जीवनशैली में और खान-पान में थोड़ा बदलाव लाने की सलाह दी जाती है :-
- खाने में उबली हुई तथा हरी सब्जियां ही खाना चाहिए।
- दूषित पानी एवं भोजन से बचें।
- पानी को पहले उबाल कर थोड़ा गुनगुना करके ही पिएँ।
- वायरल बुखार से पीड़ित रोगी के सम्पर्क में आने से बचें।
- मौसम में बदलाव के समय उचित आहार-विहार का पालन करें।
- रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनायें रखने के लिए
- आयुर्वेदिक उपचार एवं अच्छी जीवन शैली को अपनायें।
10. वायरल फीवर से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (Some of the most frequently asked questions (FAQs) related to viral fever):
Q. वायरल फीवर कितने दिनों तक रहता है ?
- वायरल फीवर मुख्यतः तीन से चार दिनों तक आता है लेकिन इलाज ना मिलने पर या 12 से 14 दिन तक रह सकता है।
Q. वायरल फीवर में नहाना चाहिए या नहीं?
- वायरल फीवर में हल्का गर्म पानी से नहा सकते हैं।
Q. वायरल फीवर के घरेलू उपाय बताएं?
- वायरल फीवर के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय यह है कि आप तुलसी या गिलोय के काढ़े का सेवन करें।
Q. वायरल फीवर आने का मुख्य लक्षण क्या है ?
- वायरल फीवर में रोगी में मुख्यतः खासी जुकाम जैसे आम लक्षण दिखाई देते हैं।
Q. वायरल फीवर की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवाई कौन सी है ?
- Healthvati Guduchi Capsule वायरल फीवर के लिए सर्वोत्तम आयुर्वेदिक दवा है।
Q. वायरल फीवर के लिए एलोपैथिक दवाओं में कौन सी अधिक फायदेमंद है?
- वायरल फीवर के लिए आप एलोपैथिक दवाई के रूप में Dolopar tablet तथा Calpol tablet का प्रयोग कर सकते हैं।
अस्वीकरण : वायरल फीवर के लक्षण कारण एवं घरेलू उपायों से संबंधित सभी जानकारियां यहां शैक्षणिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दी गई है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह अवश्य लें क्योंकि हम यहां दी जाने वाली सभी जानकारी के लिए किसी भी प्रकार के जिम्मेदारी का दावा नहीं करते हैं।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारी पोस्ट viral fever in Hindi के अंतर्गत दी जाने वाली संपूर्ण जानकारी आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। यहां हमने viral fever kya hai in Hindi, Symptoms of Viral fever, Causes of viral fever, Viral fever effects in Hindi, Home remedies to prevent viral fever के बारे में बताया है। Viral fever allopathic and homoeopathic medicine name के साथ-साथ हमने यहां viral fever ke gharelu upay एवं Medical advice and doctor treatment for viral fever से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध करवाई है।
इसे भी पढ़ें : गर्भवती महिलाओं, बूढ़े लोगों, महिलाओं और पुरुषों के लिए वजन घटाने के जबरदस्त उपाय
इसे भी पढ़ें : दांतों और मसूड़ों की समस्या के 12 घरेलू उपाय