Pneumonia/Nimoniya/निमोनिया kaise hota hai?
निमोनिया फेफड़ों में होने वाला एक संक्रमण है, जिसका मुख्य कारण जीवाणु तथा विषाणु होते हैं। अक्सर निमोनिया में व्यक्ति को खांसी और थकान जैसे लक्षण महसूस होते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको Pneumonia kya hai, Pneumonia ke lakshan Karan aur Pneumonia gharelu upay के बारे में बताने वाले हैं। इसके अतिरिक्त आप यहां Pneumonia के लिए दवा और चिकित्सक सलाह की जानकारी भी प्राप्त करेंगे। Pneumonia ke gharelu upay के अंतर्गत आने वाले विषय सूची कुछ इस तरह से हैं -
- Pneumonia क्या है? (Pneumonia kya hai full information in Hindi)
- Pneumonia के लक्षण (Pneumonia symptoms in Hindi)
- Pneumonia के कारण ( Pneumonia causes in Hindi)
- Pneumonia के प्रभाव (Pneumonia effects in Hindi)
- Pneumonia से बचाव के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for Pneumonia in Hindi)
- Pneumonia के लिए एलोपैथिक दवा (Pneumonia allopathic medicine name)
- Pneumonia के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा (Pneumonia homeopathic medicine)
- Pneumonia से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (Some of the most frequently asked questions (FAQs) related to Pneumonia)
1. न्यूमोनिया क्या है? (Pneumonia kya hai full information in Hindi)
Pneumonia kya hai के अंतर्गत हम आपको Pneumonia से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाने वाले हैं। निमोनिया एक ऐसा संक्रमण है जो ज्यादातर फेफड़ों में ही होता है। यह संक्रमण मुख्य रूप से जीवाणुओं तथा विषाणु के संक्रमण के कारण होता है। इसके अलावा यह वायरस पैरासाइट्स और बैक्टीरिया के कारण भी हो जाता है। इसके साथ ही साथ निमोनिया कुछ सूक्ष्मजीव दवाओं तथा अन्य कई रोगों के संक्रमण से भी होने की संभावना होती है।
2. न्यूमोनिया में दर्द के लक्षण (Pneumonia symptoms in Hindi)
Pneumonia के लक्षणों के आधार पर इसके घरेलू उपाय आसानी से किए जा सकते हैं लेकिन इसके पहले यह आवश्यक है कि Pneumonia के लक्षणों का पता लगाया जाए। Pneumonia के प्रमुख लक्षणों (Symptoms of Pneumonia) को निम्नलिखित रुप से देखा जा सकता है-
- निमोनिया होने पर धीरे धीरे फ्लू के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। यह लक्षण धीरे-धीरे होते हैं या फिर तेजी से विकसित हो जाते हैं। निमोनिया का सबसे मुख्य लक्षण खांसी होता है।
- निमोनिया का मरीज थका हुआ तथा कमजोरी महसूस करता है।
- निमोनिया का रोगी बलगम वाली खांसी से ग्रसित होता है।
- इस बीमारी में बुखार के साथ-साथ कंपकंपी तथा पसीना भी होता है।
- निमोनिया में रोगी को कभी-कभी सांस लेने में कठिनाई होने लगती है नहीं तो कभी-कभी वह तेजी से सांस लेने लगता है।
- निमोनिया में रोगी को सीने में दर्द जैसी समस्या होती है।
- रोगी बहुत अधिक बेचैनी महसूस करता है।
- इस बीमारी में मरीज को भूख कम लगती है।
छोटे बच्चों में निमोनिया के लक्षण (Pneumonia Symptoms in Children)
छोटे बच्चों में भी निमोनिया के कई तरह के लक्षण देखने को मिलते हैंः-
- इस बीमारी में छोटे बच्चों को बुखार के साथ-साथ कंपकंपी तथा पसीना आने की समस्या रहती है।
- इसमें बच्चों को बहुत अधिक खांसी की समस्या होती है।
- बच्चे अस्वस्थ दिखते हैं।
- इस रोग में बच्चों को भूख भी नहीं लगती है।
3. Pneumonia होने के कारण (Causes of Pneumonia in Hindi)
Pneumonia के कई कारण हो सकते हैं। Pneumonia के कारणों के आधार पर ही चिकित्सक Pneumonia के लिए उपयुक्त दवाइयों के सेवन की सलाह देते हैं। यहां हम आपको Pneumonia ke karan से अवगत कराने वाले हैं। Pneumonia के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं -
- निमोनिया होने के कई तरह के कारण होते हैं जैसे वायरस फंगस बैक्टीरिया तथा अन्य कई जीवो से निमोनिया हो जाता है।
- निमोनिया कई तरह के दीवानों के संक्रमण से होता है।
- ज्यादातर निमोनिया के कुछ मामलों में जिन जीवो जैसे बैक्टीरिया या वायरस के कारण संक्रमण होता है उन चीजों का पता परीक्षण के द्वारा भी नहीं लगाया जा पाता है।
4. Pneumonia के प्रभाव ( Pneumonia effects in Hindi)
Pneumonia के कारण कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है। यहां हम Pneumonia से होने वाले प्रभाव (Pneumonia effects) के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी जानकारी होना बेहद आवश्यक है। Pneumonia बीमारी होने पर निम्नलिखित प्रभाव देखे जाते हैं -
- Pneumonia के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी (सांस लेने पर मोटी तथा सीटी जैसी आवाज आती हैं) होती हैं ।
- इसके साथ ही साथ इस बीमारी के होने से बलगम जैसी खाँसी की समस्या उत्पन्न होती हैं ।
- न्यूमोनिया से अंगुलियों के नाखून तथा होंठों के रंग नीले पढ़ जाते हैं।
5. Pneumonia से बचाव के लिए घरेलू उपाय (Pneumonia gharelu nuskhe in Hindi)
आमतौर पर सभी लोग न्यूमोनिया के दर्द के लिए सबसे पहले घरेलू उपाय का ही प्रयोग करते हैं, जिससे घर पर ही आसानी से दर्द से मुक्ति मिल सके। न्यूमोनिया के दर्द से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय निम्नलिखित है। हम आपको Pneumonia के घरेलू उपाय से अवगत करवाने वाले हैं, इसके अंतर्गत आप Pneumonia से बचाव करने में सक्षम हो सकते हैं। Due to acidity Pneumonia dur karne ke gharelu upay निम्नलिखित हैं -
1. लहसुन (Garlic) निमोनिया के इलाज में फायदेमंद
- सबसे पहले एक कप दूध ले तथा उसमें चार कप पानी मिलाए ।
- उसे मिलाने के बाद उसमे आधा चम्मच लहसुन को डाल कर थोड़ी देर तक उबाल आने दे ।
- उबाल आने के बाद जब घोल का केवल एक चौथाई (¼) भाग बच जाए तब उस मिश्रण को दिन में लगभग दो बार करके पिए ।
2. भाप (Steam) से करें निमोनिया का इलाज
- निमोनिया रोग में भाप लेने से इसके संक्रमण में गिरावट होती है। जिससे किसी रोगी की सांस लेने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है।
- भाप लेने से बलगम जैसी खांसी में आराम मिलता है।
- छाती के जकड़न की समस्या को दूर करने में भी भाप काफी असरदार होता है।
3. निमोनिया में सरसों का तेल (Mustard Oil) के फायदे
- इसके लिए सबसे पहले सरसों के तेल में हल्का सा हल्दी का पाउडर मिला दे।
- सरसों के तेल से छाती पर मसाज करने से छाती के दर्द में भी आराम मिलता है ।
- सरसों का तेल निमोनिया के इलाज में काफी असरदार होता है एवं इससे बहुत अधिक लाभ भी पहुंचता है।
4. हल्दी (Turmeric) से न्यूमोनिया के रोग में राहत
- न्यूमोनिया के रोग में होने वाले सांसों की तकलीफ को दूर करने में हल्दी काफी असरदार होता है।
- हल्दी कफ की समस्या में कमी लाता है।
- हल्दी का सेवन दिन में दो बार हल्के गर्म दूध में हल्का सा हल्दी पाउडर डालकर करने से न्यूमोनिया के इलाज में आसानी होती है।
- इसके अलावा एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर को आधा चम्मच हल्दी के साथ हल्के गुनगुने एक गिलास पानी में मिलाकर रोजाना एक बार सेवन करने से भी फायदा होता है।
5. न्यूमोनिया के इलाज में तुलसी (Tulsi) के फायदे
- काली पिसी हुई कालीमिर्च को तुलसी के पत्तों के रस में मिलाएं।
- मिलाए हुए उस मिश्रण को प्रत्येक 6 घंटे बाद उसका उपयोग सेवन के रूप में करें।
- इसका सेवन करने से यह मिश्रण न्यूमोनिया से राहत दिलाने में सहायक साबित होगा।
6. पुदीना (Peppermint) निमोनिया के इलाज में मददगार
- पुदीना के सेवन से बेलगम तथा जलन में आराम मिलता है।
- पुदीने के ताजे पत्ते की चाय पीने से यह मिश्रण न्यूमोनिया के इलाज में दवा के रूप में कार्य करता है।
7. निमोनिया का घरेलू इलाज में गाजर (Carrot) सहायक
- कुछ लाल मिर्च को गाजर के जूस में मिलाकर उसका सेवन करें क्योंकि यह दोनों ही चीजें निमोनिया के इलाज के लिए फायदेमंद होती है।
- परंतु बेहतर लाभ के लिए एक बार किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले लें।
8. मेथी (Methika) निमोनिया के इलाज में फायदेमंद
- सबसे पहले एक कप पानी में कुछ मेथी के दाने अदरक का एक चम्मच पेस्ट लहसुन की कली तथा थोड़ी मात्रा में काली मिर्च को डालकर इसे अच्छे से मिला दे।
- इस मिश्रण में आधे चम्मच शहद को भी मिलाएं।
- सब कुछ मिलाने के बाद इस मिश्रण का सेवन कम से कम दिन में तीन से चार बार अवश्य करें ऐसा करने से न्यूमोनिया के रोग को ठीक करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें : डायरिया का लक्षण, कारण, 10 घरेलू उपाय और असरदार दवाइयां
6. Pneumonia के लिए एलोपैथिक दवा (Pneumonia allopathic medicine name)
Pneumonia के लिए कई दवाएं आज उपलब्ध हो चुकी हैं। इसके अंतर्गत एलोपैथिक और होम्योपैथिक दवाओं को सम्मिलित किया गया है, जो Pneumonia के लिए बेहद आवश्यक और लाभकारी मानी जाती है। यदि हम बात करें Pneumonia के लिए एलोपैथिक दवा (allopathic medicine for Pneumonia) निम्नलिखित हैं -
- Blumox Ca
- Bactoclav
- Mega CV
- Erox Cv
- Moxclav
- Moxikind CV
- Novamox
- Clavam
- Pulmoxyl
- Omnikacin
7. Pneumonia के लिए आयुर्वेदिक दवा ( Pneumonia homeopathic medicine)
जैसा कि हमने बताया Pneumonia के लिए कुछ आयुर्वेदिक दवाओं को भी महत्व दिया गया है। Pneumonia के लिए आयुर्वेदिक दवाई (homeopathic medicine for Pneumonia) निम्नलिखित हैं -
- आमलकी
- कुटज
- भृंगराज
- तिल
- गुडूची
- वासा
- गोरोचनादि वटी
- संजीवनी वटी
- सुदर्शन चूर्ण
8. Pneumonia के लिए चिकित्सकीय सलाह (Doctor advice for Pneumonia)
यहां बताए गए घरेलू उपाय के माध्यम से आप Pneumonia को दूर कर सकते हैं लेकिन अधिक समस्या होने पर यह आवश्यक है कि चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। Pneumonia के लिए दिए जाने वाले चिकित्सकीय सलाह को इस तरह से देखा जा सकता है तथा इससे Pneumonia के समस्याओं से जल्द ही निजात पा सकते हैं -
न्यूमोनिया जैसे रोग के कई तरह के लक्षण होते हैं एवं कई तरह के कारण भी होते हैं। निमोनिया से खांसी सास लेने में परेशानी नाखून आदि का नीला होना आदि कई तरह की समस्या होती है परंतु सभी समस्याओं का उपचार किया जा सकता है। कई लोग घरेलू उपायों को अपनाकर ही इन समस्याओं से छुटकारा पा लेते हैं परंतु यदि यह समस्या अत्यधिक बढ़ जाए तो अपने डॉक्टर से संपर्क करना बेहद आवश्यक हो जाता है।
9. Pneumonia से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (Frequently asked questions (FAQs) related to Pneumonia)
Q. निमोनिया की समस्या क्या मौसम के बदलाव के कारण होती हैं?
• मौसम में बदलाव के कारण हमारे शरीर तथा वातावरण के तापमान में परिवर्तन होता है जिससे निमोनिया की समस्या होती हैं ।
Q. निमोनिया किस उम्र या वर्ग के लोगों को होता हैं?
• निमोनिया ज्यादातर 5 वर्ष के छोटे छोटे बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को होने की संभावना होती हैं क्योंकि इस उम्र के लोगों की इम्युनिटी सिस्टम बहुत कम होती हैं ।
Q. निमोनिया में क्या खाना चाहिए? (nimoniya me kya khana chahiy)
• निमोनिया में साबुत अनाज जैसे ब्राउन राइस के अलावा बीन्स, पत्तेदार सब्जियां, संतरा, जामुन और दही खाना चाहिए।
अस्वीकरण (Conclusion):
यहां Pneumonia ke gharelu upay hindi main से संबंधित सभी जानकारियां यहां शैक्षणिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दी गई है। Pneumonia संबंधित अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह अवश्य लें क्योंकि हम इस जानकारी के लिए किसी भी प्रकार के जिम्मेदारी का दावा नहीं करते हैं।
दोस्तों! हम आशा करते हैं कि हमारी पोस्ट Pneumonia ke gharelu nuskhe in Hindi के अंतर्गत दी जाने वाली संपूर्ण जानकारी आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद यह आपको कैसी लगी और कितनी उपयोगी साबित हुई हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसे भी पढ़ें : घमौरियों से बचने के लिए 10 आसान घरेलू उपाय